मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में रहेंगे। मुख्यमंत्री पूर्व सांसद की किताब का विमोचन करेंगे। आज शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, यातायात व्यवस्था के लिए अलग से ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस लाइन में बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगाई गई है।
3:15 पर पहुंचेंगे गाजियाबाद
मुख्यमंत्री 3:15 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। उसके बाद कार से र 3:30 बजे रवाना होकर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम तथा भारतवर्ष की स्वर्णाभ नरेंद्र मोदी पुस्तक का विमोचन करेंगे। शाम 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था में 950 जवान लगाए
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी, सभी DCP और एसीपी के साथ सुरक्षा प्लान तैयार किया।
कार्यक्रम में अधिकारी डीआईजी रैंक के दो अधिकारी, एसएसपी रैंक के तीन अधिकारी और सीओ रैंक के 12 अधिकारी तैनात रहेंगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी और 850 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस लाइन से लेकर कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट तक सुरक्षा कड़ी की गई है।
पुलिस लाइन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा मथुरा, नोएडा और गाजियाबाद आना है। सीएम नोएडा से सीधे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। पुलिस लाइन से होते हुए नेहरू नगर जाएंगे। नेहरू नगर स्थित ऑडिटोरियम में पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर की पुस्तक का विमोचन करेंगे।
शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रात तक की तैयारी चलती रही। पुलिस लाइन में सड़क तैयार कराई गई है, वही साफ-सफाई और डिवाइडर की रंगाई पुताई भी रात तक चलती रही।