DSO बोलीं- रोहतक खेल महाकुंभ में व्यवस्थाएं पूरी:8-10 टॉयलेट-चेंजिंग रूम बनवाए, लड़कियों को जानकारी नहीं होने से हुई दिक्कत

रोहतक में आयोजित खेल महाकुंभ के तहत इस बार बॉक्सिंग, फुटबॉल और नेटबॉल की मेजबानी का मौका मिला, जिसमें हरियाणा के अलग-अलग जिलों से लड़के और लड़कियों की टीमें हिस्सा लेने पहुंचीं। तीन दिन तक चले इस आयोजन में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और खासकर लड़कियों ने मैदान पर खूब मेहनत कर दमखम दिखाया।

हालांकि शुरुआत में कुछ खिलाड़ियों को व्यवस्थाओं को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन ओवरऑल इंतजाम संतोषजनक रहे। खिलाड़ियों के लिए खासतौर पर डाइट के अनुसार देसी खानपान का इंतजाम किया गया, जो उनकी फिटनेस और परफॉर्मेंस के लिहाज से जरूरी है।

भोजन की सफाई को लेकर नूंह से आए कुछ खिलाड़ियों ने सवाल उठाए, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने और गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश दिए। खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और दूसरे जिलों से आए प्रतिभागियों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

बरसात के कारण ग्राउंड हुआ गीला

डीएसओ सुनीता खत्री ने बताया कि बरसात के कारण ग्राउंड गीला हो गया था, जहां पहले से ही मिट्टी व एक ट्रैक्टर खड़ा कर रखा है। ग्राउंड का लेवल सही करवाया गया और जहां थोड़ी बहुत परेशानी रही, उसे भी दूर करने का प्रयास किया। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है।

वॉशरूम की राजीव गांधी स्टेडियम में पूरी व्यवस्था

डीएसओ ने बताया कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम में वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध है। दूसरे जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को जानकारी नहीं होने के कारण परेशानी हुई होगी, लेकिन उनके साथ आए कोच या आफिशियल को इसके बारे में पूछ लेना चाहिए था, ताकि खिलाड़ियों को परेशानी ना हो।

पानी का किया गया उचित प्रबंध

डीएसओ ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की गई है। पानी का टैंकर भी ग्राउंड के साथ मौजूद रहा और खिलाड़ियों के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई, ताकि किसी खिलाड़ी को अगर चोट लगती है तो तुरंत उसका इलाज करवाया जा सके।

4 जगह चल रहे हैं 3 खेल

डीएसओ सुनीता खत्री ने बताया कि रोहतक में चार जगहों पर तीन खेल चल रहे है, जिनमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें साई बॉक्सिंग हॉल में बॉक्सिंग, पंडित नेकी राम कॉलेज व राजीव गांधी स्टेडियम में फुटबॉल व छोटूराम स्टेडियम में नेटबॉल की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रबंध करने का प्रयास किया गया है।

E-Paper 2025