DUSU इलेक्‍शन- किरोड़ीमल कॉलेज में NSUI-ABVP कार्यकर्ता भिड़े:छात्रा का मौजूदा अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप; NSUI प्रत्याशी बोलीं- धांधली हो रही

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव यानी DUSU इलेक्‍शन के लिए मतदान जारी हैं। इस बीच किरोड़ीमल कॉलेज में NSUI और ABVP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। ABVP ने आरोप लगाया है कि DUSU के अध्यक्ष रौनक खत्री बाहरी लोगों के साथ कॉलेज में घुसे और छात्रा के साथ मारपीट की।

दूसरी तरफ NSUI ने ABVP पर धांधली और वोट की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। NSUI प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी ने आरोप लगाया- सभी EVM पर ABVP अध्यक्ष कैंडिडेट आर्यन मान के नाम के आगे स्याही लगाई गई है।

छात्रा बोलीं- रौनक खत्री ने मारपीट की

छात्रा ने आरोप लगाया- रौनक खत्री और उनके साथ बाहर से आए लोग किरोड़ीमल कॉलेज में घुसे। मैंने और साथियों ने जब उनसे इसपर प्रश्न किया तो उन्होंने मुझे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और फिर पैर मारकर निकल गए। इस दौरान उन्होंने मेरी साथी छात्राओं से भी धक्कामुक्की की।

NSUI बोली- ABVP वोटों में धांधली कर रही

NSUI प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन और ABVP चुनाव में धांधली करना चाहते हैं, सभी EVM में ABVP अध्यक्ष प्रत्याशी आर्यन मान के नाम के आगे स्याही लगाई गई है। साथ ही उन्होंने ABVP कार्यकर्ताओं पर NSUI कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया है।

वोटिंग दो शिफ्ट में हो रही

DUSU के 52 कॉलेज में वोटिंग गुरुवार को दो शिफ्ट में हुई। डे कॉलेज स्‍टूडेंट्स सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और इवनिंग कॉलेजों के स्‍टूडेंट्स दोपहर 3:00 बजे से रात 7:30 बजे तक वोट डालें।

इस चुनाव से DUSU के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर उम्‍मीदवार चुने जाएंगे। इसके अलावा कॉलेज लेवल के प्रतिनिधियों का भी चुनाव होगा। वोटों की काउंटिंग कल 19 सितंबर को शुरू होगी। इलेक्‍शन के नतीजे भी कल ही जारी किए जाएंगे।

मतदान के लिए 600 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। इनमें से 160 पुलिसकर्मी बॉडी-वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से पोलिंग बूथ पर नजर रखी जा रही है।

इस साल केवल हाथ से बने पोस्‍टर्स से प्रचार

इस साल यूनिवर्सिटी ने पोस्‍टर बांटने के नियम में बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि प्रचार में केवल हाथ से बने पोस्टर्स ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। प्रिंटेड पोस्टर या होर्डिंग इस्‍तेमाल नहीं होंगे। इसके अलावा दीवारों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने या दीवारों पर ग्रैफिटी बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

दरअसल, साल 2024 में चुनाव के दौरान छपे हुए पोस्‍टर्स से कैंपस गंदा होने के चलते दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव के नतीजों पर रोक लगा दी थी। स्‍टूडेंट्स के सफाई करने के बाद चुनाव के नतीजे जारी किए गए थे।

E-Paper 2025