भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को इंग्लैंड के स्टैंड-इन कैप्टन ओली पोप ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बॉलर्स के लिए मददगार पिच पर भारत ने पहले दिन 204 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।
साई सुदर्शन 38 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। कप्तान शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल आज दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
पहले सेशन में भारत ने 2 विकेट गंवाए
सीरीज में पहली बार इंग्लैंड मैनेजमेंट ने बॉलर्स के लिए मददगार पिच दी। जहां हरी घास साफ नजर आई। स्विंगिंग कंडीशन के बावजूद टीम इंडिया ने पहले सेशन में 2 ही विकेट गंवाए और 72 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 2 ही रन बना सके, लेकिन केएल राहुल ने 40 गेंदें खेलकर 14 रन बनाए।
दूसरे सेशन में गिल रन आउट
बारिश के कारण दूसरे सेशन का खेल देरी से शुरू हुआ। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी संभाल ली थी, तभी गिल रन आउट हो गए। उन्होंने 21 रन बनाए। उनके विकेट के कुछ देर बाद फिर बारिश आ गई, जिस कारण करीब 75 मिनट तक खेल नहीं हो सका।
तीसरे सेशन में 3 विकेट गिरे
तीसरे सेशन में बारिश नहीं आई, धूप खिल गई और खेल नहीं रुका। हालांकि, पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद साफ नजर आई। जोश टंग ने इसी का फायदा उठाकर साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा को कॉट बिहाइंड करा दिया। सुदर्शन 38 और जडेजा 9 रन बनाकर आउट हुए। सीरीज में पहला ही मैच खेल ध्रुव जुरेल ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन वे भी 19 रन बनाकर आउट हो गए।
करुण नायर नॉटआउट लौटे
नंबर-5 पर करुण नायर उतरे, वहीं नंबर-8 पर वॉशिंगटन सुंदर बैटिंग करने आए। दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। करुण 52 और सुंदर 19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों दूसरे दिन भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। इंग्लैंड से क्रिस वोक्स को भी 1 विकेट मिला।
प्लेइंग-11 में 4-4 बदलाव हुए
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में 4-4 बदलाव किए। इंग्लैंड से कप्तान बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियम डॉसन को बाहर बैठाया गया। इनकी जगह जैमी ओवर्टन, जोश टंग, गस एटकिंसन और जैकब बेथेल को मौका मिला।
भारत ने भी प्लेइंग-11 में 4 चेंज किए। जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, ऋषभ पंत और अंशुल कम्बोज को बाहर बैठाया गया। इनकी जगह आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और ध्रुव जुरेल को मौका मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।