IPL ऑक्शन आज, PBKS में सिर्फ 4 प्लेयर्स की जगह:21 खिलाड़ी हो चुके रिटेन, पर्स में बचे 11.50 करोड़, 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए आज दोपहर 2.30 बजे अबू धाबी में मिनी ऑक्शन है। आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। फ्रेंचाइजी ने जहां कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया, वहीं कुछ चर्चित नामों को रिलीज भी कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स के पर्स में अब 11.50 करोड़ रुपए बचे हैं, जिससे टीम आज ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी।

पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर समेत 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल व जोश इंग्लिश के नाम शामिल हैं। पिछले सीजन में मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ और जोश इंग्लिश को 2.6 करोड़ में खरीदा था।

टीम ने ये 21 खिलाड़ी किए रिटेन

पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ रुपए में टीम ने अपने साथ बनाए रखा है।

रिटेन किए गए अन्य प्रमुख खिलाड़ी

  • मार्कस स्टोइनिस
  • मार्को यानसन
  • शशांक सिंह
  • नेहाल वडेरा
  • प्रभसिमरन सिंह
  • प्रियांश आर्या
  • अजमतुल्लाह उमरजई
  • हरप्रीत बराड़
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • यश ठाकुर

इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

  • ग्लेन मैक्सवेल
  • जोश इंग्लिस
  • एरन हार्डी
  • कुलदीप सेन
  • प्रवीन दुबे

टीम में आठ बैट्समैन, 6 गेंदबाज और 7 ऑलराउंडर मौजूद

किंग्स इलेवन पंजाब में जिन 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें से आठ बैट्समैन, 6 गेंदबाजी और सात ऑलराउंडर हैं। टीम जोश इंग्लिश की जगह एक बल्लेबाज और मैक्सवेल की जगह एक ऑलराउंडर खरीदेगी। इसके अलावा एरन हार्डी भी ऑलराउंडर थे। जबिक कुलदीप सेन तेज गेंदबाज और प्रवीण दुबे स्पिन गेंदबाजी थे।

पंजाब किंग्स के पर्स में 11.50 करोड़ रुपए

रिटेंशन प्रक्रिया के बाद पंजाब किंग्स के पर्स में अब 11.50 करोड़ रुपए बचे हैं। ऐसे में आज आने वाली ऑक्शन में पंजाब किंग्स 6 नए खिलाड़ी खरीदेगा। इसमें भी वो ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे जिनकी टीम को जरूरत हो।

E-Paper 2025