दोहा में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में भारत की युवा शूटर सिमरनप्रीत कौर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। रविवार को हुए फाइनल में उन्होंने 41/50 स्कोर करते हुए जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।
वहीं, मनु भाकर क्वालिफिकेशन में नौवें स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं। पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने सिल्वर जीता। जबकि अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में सिल्वर जीता। इसके साथ ही भारत के 6 मेडल हो गए हैं।
सिमरनप्रीत का पहला वर्ल्ड कप फाइनल मेडल 21 साल की सिमरनप्रीत ने फाइनल राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। उनका 41/50 का स्कोर रिपब्लिक ऑफ कोरिया की पेरिस 2024 ओलिंपिक चैंपियन यांग जी-इन के बनाए गए जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर रहा। यांग चौथे स्थान पर रहीं। चीन की याओ कियानशुन ने 36/50 के साथ सिल्वर और जर्मनी की डोरीन वेनकैंप ने 30/45 के साथ ब्रॉन्ज जीता।
मनु भाकर फाइनल में जगह नहीं बना पाई ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में नौवें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। इससे पहले शनिवार को वे 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पांचवें स्थान पर रही थीं।
ऐश्वर्य तोमर ने पुरुषों में जीता सिल्वर पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल मेडल जीता। वे 414.2 के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड शूट करने वाले चेक शूटर जीरी प्रिवरात्स्की से केवल 0.9 पॉइंट पीछे रहे। चीन के पेरिस 2024 ओलिंपिक चैंपियन लियू युकुन ने 388.9 के साथ ब्रॉन्ज जीता।
अनीश का टूर्नामेंट में दूसरा मेडल जीता अनीश भनवाल ने दोहा में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता। अनीश ने फाइनल में 31 हिट लगाए और चीन के मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन ली युएहोंग से सिर्फ दो हिट पीछे रहे। यह अनीश का वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरा मेडल है। दो साल पहले उन्होंने इसी जगह ब्रॉन्ज जीता था। फ्रांस के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन क्लेमेंट बेसागुए ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
भारत का पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर भारत पॉइंट टेबल में 6 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय शूटरों ने अब तक 2 गोल्ड और तीसन और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत हैं। जबकि चीन 8 मेडल के साथ टॉप पर है। वहीं, चेक रिपब्लिक 1 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर है।
कैसा होता है वर्ल्ड कप फाइनल में चयन
- ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में कुल 10 शूटर हिस्सा लेते हैं।
- पिछले साल के डिफेंडिंग चैंपियन को सीधा प्रवेश मिलता है।
- चार वर्ल्ड कप स्टेज के विजेता क्वालिफाई करते हैं।
- दो शूटर वर्ल्ड कप रैंकिंग के आधार पर चुने जाते हैं।
- वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीन मेडलिस्ट भी जगह बनाते हैं।
- टूर्नामेंट में केवल 12 इंडिविजुअल ओलिपिक इवेंट्स (राइफल, पिस्टल, शॉटगन) खेले जाते हैं।