MI ने क्रिस्टन बीम्स को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर को स्पिन बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी दी

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। 41 साल की बीम्स ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी हैं।

क्रिस्टन बीम्स इससे पहले विमेंस बिग बैश लीग (WBBL), द हंड्रेड और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला टीम में कोचिंग की भूमिका निभा चुकी हैं। बतौर खिलाड़ी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले थे।

मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ में अब हेड कोच लिसा कीटली (MI के साथ उनका पहला सीजन, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कोच), बॉलिंग कोच और मेंटर झूलन गोस्वामी, बैटिंग कोच देविका पलशिकर और फील्डिंग कोच निकोल बोल्टन के साथ क्रिस्टन बीम्स भी शामिल हो गई हैं।

बीम्स बोलीं-झूलन गोस्वामी के साथ काम करना गर्व की बात

MI के इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रिस्टन बीम्स ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक शानदार अवसर है। झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करना बेहद खास है। मैंने उनके खिलाफ खेला है और अब उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। मुंबई इंडियंस ने एक मजबूत जीतने वाली संस्कृति बनाई है और यह टीम एक परिवार की तरह है।’

MI के दो WPL खिताब

मुंबई इंडियंस ने अब तक हुए तीन WPL सीजन में से दो में खिताब जीता है। WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, जिसमें MI का पहला मुकाबला 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह 28 दिन का टूर्नामेंट नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा।

पहली बार WPL जनवरी-फरवरी की विंडो में आयोजित किया जा रहा है। पिछले महीने हुई नीलामी में MI ने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया और कुछ को दोबारा खरीदा। क्रिस्टन बीम्स के जुड़ने से टीम की स्पिन बॉलिंग और मजबूत होने की उम्मीद है।

E-Paper 2025