हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में स्टेज कार्यक्रम के दौरान मेवाती सिंगर राहुल द्वारा फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान की तारीफ में बजरंग दल के खिलाफ बनाए गए मेवाती सॉन्ग के बाद सिंगर राहुल पूरी तरह से विवादों में आ गया है। दैनिक भास्कर एप पर खबर चलने के बाद राहुल सिंगर को मेवात में जमकर ट्रोल किया गया।
उसने सोशल मीडिया पर आकर न केवल लोगों से माफी मांगी, बल्कि स्टेज प्रोग्राम में आने पर भी पूरी तरह मना कर दिया। अब राहुल सिंगर का विवादों से भरा एक और वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह स्टेज पर भाजपा सरकार को गाली देते नजर आ रहे है।
मामन खान ने मुस्लिमों की इज्जत बचाई गाना गाया
गौरतलब है कि राहुल सिंगर द्वारा नूंह जिले के गांव रानिका में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान विधायक मामन खान की तारीफ में एक मेवाती सॉन्ग गाया गया था। जिसमें एक महिला डांसर भी ठुमके लगा रही थी। राहुल सिंगर ने गाना गाते हुए कहा कि मेवन की यूं इज्जत मामन तने ही बचाई या दुनिया में मेवन की ना होवे ही सुनाई। इसका मतलब सिंगर अपने गाने में बोल रहा है कि विधायक मामन खान ने समुदाय विशेष की इज्जत बचाई है।
वरना इस दुनिया में विशेष समुदाय की कोई सुनवाई नहीं होती थी।
मामन ने मेवात से बजरंग दल निकलवाई
जिसके बाद बाद उसने गाया कि मामन ऐसे दहाड़ों जंगल में जैसे शेर.. संसद भी तने हिलाई… कैसे डोलेई यू बजरंग दल की टीम मेवात सू बाहर मामन करवा दी। इसका मतलब सिंगर अपने गाने में बोल रहा है कि मामन खान शेरों की तरह दहाड़ा था। जिसने संसद को भी हिला दिया। पहले मेवात में बजरंग दल की टीम घूमती थी। अब मामन ने मेवात से बाहर करा दी है। राहुल ने जब यह गाना गाया, तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
राहुल सिंगर ने गाने को लेकर मांगी माफी
मामले में दैनिक भास्कर एप ने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद मेवात में लगातार सोशल मीडिया पर राहुल सिंगर ट्रोल होने लगे। गुरुवार की देर रात राहुल सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगी। जिसमें उसने कहा कि मामन खान को लेकर जो गाना उसने प्रोग्राम में गया था वह गलत था। मैं अनपढ़ सिंगर हूं, मुझे इतनी नॉलेज नहीं है।
राहुल ने कहा कि यह गलती इसलिए हुई है कि मैं अनपढ़ हूं। जैसे कोई कह देता है, वैसे गा देता हूं। राहुल कह रहा है कि अगर इस गाने से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह माफी मांगता है। आगे से ऐसा गाना कभी नहीं होगा।
सिंगर का एक और नया वीडियो जारी
राहुल सिंगर का एक नया वीडियो सामने है। यह वीडियो भी गांव रानिका का बताया जा रहा है। जिसमें राहुल सिंगर भाजपा सरकार को गाली देता हुआ नजर आ रहा है। गाना गाने से पहले राहुल सिंगर यह भी बोलता है कि अगर मुकदमा होता है तो होने दो।
बजरंग दल अपना काम कर रहा- बजरंग दल
मामले में बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक ललित ने कहा कि मामन खान जैसे अपराधी कितने आए और कितने चले गए। नूंह में आज भी बजरंग दल अपना काम कर रहा है। हनुमान पाठ से लेकर कई धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे है। बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मेवात में पहले की तरह ही संगठन काम कर रहा है।