पहाड़ों में जारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने वाली है। मध्य प्रदेश में दो दिन बाद ठंड बढ़ेगी। भोपाल में रात के तापमान में चार या पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हरियाणा के पास एक चक्रवात बना हुआ है। यह मध्य प्रदेश में ठंडी हवा आने से रोक रहा है। अगले 24 या 48 घंटे में यह चक्रवात उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस में समाहित हो जाएगा। इसके बाद ही हमारे यहां ठंड का असर शुरू होगा।
उधर राजस्थान में भी तापमान में गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से 4 नवंबर को राज्य के कुछ जिलों में बादल छाए और दिन में बारिश के साथ ओले भी गिरे।
राजस्थान में गिरेगा पारा, बढ़ेगी सर्दी: श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे
राजस्थान में मौसम ड्राय होगा और उत्तरी हवा चलनी शुरू होगी। इससे तापमान में गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान हनुमानगढ़, जयपुर, चूरू, गंगानगर, कोटा, करौली, बारां, अजमेर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। हनुमानगढ़, चूरू जिलों में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तूफानी बारिश के साथ हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।
MP के ग्वालियर-चंबल में ठंड बढ़ी, कोहरा भी छा रहा: जबलपुर समेत 16 जिलों में आज बूंदाबांदी
तेज बारिश और आंधी का दौर थमने के बाद अब मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ने लगी है। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 18 डिग्री के नीचे रहा। वहीं, सुबह कोहरा छाया रहा। दूसरी ओर, ज्यादातर शहरों में दिन में तापमान 30 डिग्री ही रहा।
छत्तीसगढ़ में रात में तापमान में गिरावट आएगी, दिन में धूप खिलेगी
छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान रात का तापमान लगभग वही रहेगा जो अभी है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। यानी अगले हफ्ते से ठंड और बढ़ेगी।
हरियाणा में आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम एक्सपर्ट बोले- कल से बढ़ेगी ठंड
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी के कारण कल यानि 6 नवंबर से ठंड और बढ़ सकती है।