उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रांरभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर मास्टर सेट की डेट और शिफ्ट वाइज आंसर की यानी उत्तर कुंजी देख सकते हैं। संशोधित उत्तर कुंजी जारी होने के बाद जल्द ही PET का रिजल्ट घोषित हो सकता है।
आयोग की ओर से बताया गया कि PET-2025 की लिखित परीक्षा छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में स्थित 1479 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद 9 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी।
आपत्ति के बाद फिर से जारी हुई अपडेटेड आंसर की
इसके बाद 11 सितंबर को अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया गया था। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों के परीक्षण और निस्तारण के बाद संशोधित उत्तर कुंजी तैयार की गई है।
19 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
आयोग ने स्पष्ट किया कि संशोधित उत्तर कुंजी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर देख सकते हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे संशोधित उत्तर कुंजी जरूर देख लें। इस बार PET में 19,41,993 अभ्यर्थियों ने दिया है।
3 साल तक वैलिड रहेगा स्कोर
इस बार के PET स्कोर तीन वर्ष के लिए मान्य होंगे। इस अंक के आधार पर ही आयोग विभिन्न विभागों में समूह ग के तहत निकलने वाले विज्ञापनों के लिए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए मौका देता है।