बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने पर मचे बवाल के बाद बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है।
36 सेकेंड के AI जेनेरेटेड वीडियो में पीएम मोदी से मिलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती जुलती महिला को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद।
गुरुवार रात शेयर हुए इस वीडियो में दिखाया गया है, प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कह रही है कि राजनीति के लिए कितना गिरोगे?
भाजपा ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस का स्तर गिरा कर सारी हदें पार कर दी हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे।’
पहले जानिए AI वीडियो में है क्या
बिहार कांग्रेस के एक्स पर जो AI जनरेटेड वीडियो जारी किया गया है। उसके टाइटल में लिखा है, साहब के सपनों में आईं मां।
इसके बाद दो किरदार दिखाए गए हैं। जिसमें एक बुजुर्ग महिला (पीएम की मां से मिलती-जुलती) एक शख्स (पीएम से मिलते-जुलते) के सपनों में आती हैं।
कहती हैं ‘अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।’
‘तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीतिक के नाम पर कितना गिरोगे।’
सामाजिक-कानूनी रूप से सजा मिलेः गिरिराज
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के AI वीडियो पोस्ट पर कहा, ‘इसके लिए सामाजिक और कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए। मोदी जी के मां का एआई वीडियो बनाना बहुत गलत है। इन पर फ्रॉड का केस होना चाहिए, जांच होनी चाहिए।’
‘राहुल गांधी अब यह साबित करना चाहते हैं कि हम फ्रॉड हैं, हम दुराचारी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है, और आने वाले दिनों में खुद इसका परिणाम भुगतना होगा। AI वीडियो बनाकर बहुत गलत किया गया है।’
लालू यादव के पीएम मोदी को लेकर किए गए पोस्ट पर कहा, ‘लालू जी के मन की मुराद पूरी नहीं होने वाली है। जैसे धृतराष्ट्र के मन की मुराद कुरुक्षेत्र के मैदान में पूरा नहीं हुई थी। इस धर्म क्षेत्र की लड़ाई में दिल के अरमां आंसुओं में बह जाएंगे।’
BJP बोली- कांग्रेस को मां-बेटे की भावना की कद्र नहीं
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी नीचता के अंतिम पायदान पर चल रही है। ये लोग किसी भी व्यक्ति की भावनाओं से खेल रहे हैं।’
‘पीएम की दिवंगत माता का AI वीडियो जारी करना बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। इनको पता नहीं है कि मां की भावना क्या होती है, पुत्र की भावना क्या होती है।’
कांग्रेस के पोस्ट पर बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से उसी AI वीडियो को री पोस्ट कर लिखा- ‘कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी जी के बार-बार अपमान की कसम खा ली हैं। कुछ नहीं मिला तो नकली वीडियो के जरिए पीएम मोदी जी की माता जी नकली वीडियो में उनके मुंह से वो शब्द बोलते दिखा रही है, जो उनका सरासर अपमान है।’
RJD बोली- इमोशनल कार्ड खेल रही BJP
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, ‘बिहार में जिस तरह से अत्याचार की घटना हो रही हैं, हत्याओं का दौर जारी है, माताओं की आंखों में आंसू है। उन आंसूओं को भी भारतीय जनता पार्टी के नेता महसूस करें। उन माताओं के प्रति भी भारतीय जनता पार्टी के नेता विचार व्यक्त करें, जिनके बच्चे बेरोजगारी के कारण दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उनको लोकतंत्र में लाठी तंत्र के सहारे कहीं ना कहीं हांकने का प्रयास किया जा रहा है।’
‘बिहार में ऐसा लगता है कि सरकार नाम की चीज ही नहीं है। सरकार और सरकार की स्थिति दयनीय हो गई है। उससे ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इमोशनल कार्ड खेलना चाहती है।’
27 अगस्त को पीएम को मां की गाली दी गई
दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए स्वागत मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई।
पुलिस ने गाली देने वाले मोहम्मद रिजवी को 28 अगस्त की रात गिरफ्तार कर लिया था। वो पंक्चर की दुकान चलाता है।
2 सितंबर को PM मोदी गाली पर बोलते हुए भावुक हुए
PM मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर) को जीविका दीदियों के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-नहीं है। वो इस दुनिया में भी नहीं हैं।’
‘फिर भी उन्हें कांग्रेस-RJD के मंच से गाली दी गई। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।’