RTDC के पूर्व चैयरमेन के पोस्टर लगाने वालों पर FIR:कांग्रेसियों ने SP को दी थी शिकायत, पोस्टरों में लिखा कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह दलाल और चोर

अजमेर में पिछले दिनों आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टरों के मामले में रामगंज थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पोस्टर लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने पूर्व पार्षद की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ये दी थी एसपी को शिकायत

पूर्व पार्षद हेमंत जोधा ने एसपी के नाम दी शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे लगभग में पुलिस थाना रामगंज क्षेत्र में अपने परिचित से मुलाकात करने गया हुआ था। उस दौरान मोबाइल पर हमारे नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व चेयरमेन आरटीडीसी के संबंध में धर्मेंद्र सिंह कांग्रेस अजमेर में दलाल और चोर, अजमेर छोड़-अजमेर छोड़ लिखा हुआ था।

जिसमें स्पष्ट रूप से हमारे नेता की छवि व ख्याति धूमिल करने व अपमान जनक टिप्पणियां करने जैसे आपत्तिजनक शब्दों व संकेतों का उपयोग किया गया था।

गैरकानूनी तरीके से प्रिंटिंग प्रेस से पोस्टर छपवाए

साजिशकर्ताओं ने गैरकानूनी तरीके से प्रिंटिंग प्रेस से पोस्टर छपवाए और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर चिपका दिया। इन पोस्टरों के जरिए प्रचार-प्रसार कर राठौड़ की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस या प्रकाशक का नाम और छपाई की संख्या जैसी कानूनी जानकारी नहीं थी। अतः आरोपियों और संबंधित प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

E-Paper 2025