विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में यूपी वॉरियर्ज को 3 हार के बाद पहली जीत मिल गई। टीम ने गुरुवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में मुंबई ने 161 रन बनाए। यूपी ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने बड़ा स्कोर बनाया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया, लेकिन टीम का स्कोर 36 रन तक ही पहुंचा। जी कमलिनी 12 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुईं। उनके सामने अमनजोत कौर ने 38 रन बना दिए। दोनों के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 11 गेंद पर 16 रन ही बना सकीं।
13 ओवर तक मुंबई ने 78 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। यहां से नैट सिवर ब्रंट ने निकोला कैरी के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। सिवर-ब्रंट 43 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुईं। कैरी 32 रन बनाकर नॉटआउट रहीं और टीम को 161 तक पहुंचा दिया।
यूपी वॉरियर्ज से शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, सोफी एकलस्टन और आशा सोभना को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट हुईं। क्रांति गौड़ और क्लो ट्रायोन कोई विकेट नहीं ले सकीं।
हरलीन ने फिफ्टी लगाकर जिताया
162 रन के टारगेट के सामने कप्तान मेग लैनिंग और किरण नवगिरे ने यूपी को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर में टीम को 42 रन तक पहुंचा दिया। नवगिरे 10 और लैनिंग 25 रन बनाकर आउट हुईं। नंबर-3 पर उतरी फीबी लिचफील्ड ने फिर हरलीन देओल के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम को 118 रन तक पहुंचा दिया।
लिचफील्ड 25 रन बनाकर आउट हुईं। 30 बॉल पर टीम को 44 रन चाहिए थे। यहां संस्कृति गुप्ता के खिलाफ हरलीन ने 3 चौके लगाकर ओवर से 15 रन बटोर लिए। अगले ओवर में अमीलिया कर के खिलाफ टीम ने 11 रन बटोर लिए। 18 गेंद पर टीम को 18 रन की जरूरत पड़ी। हरलीन ने क्लो ट्रायोन के साथ मिलकर यूपी को जीत दिला दी।
हरलीन 64 और ट्रायोन 27 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। मुंबई के लिए नैट सिवर-ब्रंट ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए। अमीलिया कर को 1 विकेट मिला। सजीवन साजना, त्रिवणी वशिष्ट, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और निकोला कैरी कोई विकेट नहीं ले सकीं।
मुंबई की दूसरी हार
WPL के चौथे सीजन में मुंबई इंडियंस को दूसरी हार मिली। टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी हराया था। इसके बाद MI ने गुजरात और दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं यूपी को गुजरात, बेंगलुरु और दिल्ली से हारने के बाद पहली ही जीत मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, अमीलिया कर, निकोला कैरी, सजीवन साजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, त्रिवेणी वशिष्ठ।
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, आशा सोभना और सोफी एकलस्टन।