WPL में RCB की लगातार तीसरी जीत:गुजरात को 32 रन से हराया; राधा यादव ने 66 रन बनाए, श्रेयांका पाटील को 5 विकेट

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से हरा दिया। गुजरात की टीम को इस सीजन के चौथे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम की ओर से राधा यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया और 66 रन की पारी खेली। वहीं गुजरात की तरफ से सोफी डिवाइन ने 3 विकेट झटके।

183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम 18.5 ओवर में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से भारती फूलमाली ने 20 गेंदों पर 39 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकीं। बेंगलुरु की ओर से श्रेयांका पाटिल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।

मंधाना 5 रन ही बना सकीं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें रेणुका सिंह ठाकुर ने राजेश्वरी गायकवाड़ के हाथों कैच कराया।

ओपनर ग्रेस हैरिस ने तेज शुरुआत करते हुए 8 गेंदों पर 17 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे। हालांकि नंबर-3 पर उतरी दयालन हेमलता 5 और गौतमी नायक 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। काश्वी गौतम ने हैरिस और हेमलता को आउट किया, जबकि गौतमी को सोफी डिवाइन ने LBW किया।

राधा-ऋचा की शतकीय साझेदारी

43 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद नंबर-5 पर आईं राधा यादव ने पारी को संभाला। उन्होंने विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 66 गेंदों पर 105 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

राधा यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 66 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, जबकि स्ट्राइक रेट 140.43 का रहा।

ऋचा के 44 रन

ऋचा घोष ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 44 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क ने भी अहम योगदान देते हुए 12 गेंदों पर 26 रन बनाए। उन्होंने 216 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 2 छक्के जड़े। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए।

गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने 3 विकेट लिए, जबकि काश्वी गौतम को 2 और रेणुका सिंह ठाकुर को 1 विकेट मिला।

भारती की पारी काम नहीं आई

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी खास नहीं रही। टीम ने 34 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर सोफी डिवाइन 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गईं।

विकेटकीपर बेथ मूनी ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। कनिका आहूजा ने 16 और कप्तान एश्ले गार्डनर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गईं।

इसके बाद जार्जिया वेयरहम ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। भारती फूलमाली ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 39 रन जड़े और मैच में उम्मीद जगाई, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। उन्हें लॉरेन बेल ने ग्रेस हैरिस के हाथों कैच कराया। तनुजा कंवर ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए।

श्रेयांका को 5 विकेट

बेंगलुरु की जीत की सबसे बड़ी हीरो श्रेयांका पाटिल रहीं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट झटके। श्रेयांका ने बेथ मूनी, कनिका आहूजा, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर और रेणुका सिंह ठाकुर को आउट किया।

उनके अलावा लॉरेन बेल ने 3 विकेट लिए, जबकि अरुंधति रेड्डी को 1 सफलता मिली। गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।

गुजरात जायंट्स (GG): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, एश्ले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड़।

E-Paper 2025