अखिलेश ने इकरा हसन का बर्थडे मनाया, 100 रुपए दिए:पैसे मिले तो सांसद शरमाईं, लखनऊ में डिंपल-जया बच्चन ने केक कटवाया

अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा सांसद इकरा हसन को जन्मदिन पर सरप्राइज दिया। हुआ यूं कि इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे थे। इस मौके पर ताज होटल में समाजवादी पार्टी का जमावड़ा हुआ। इस दौरान जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद थे।

बैठक चल रही थी, तभी अचानक एक वेटर ने टेबल पर केक लाकर रख दिया। जैसे ही केक सामने आया, सभी सांसद एक स्वर में इकरा हसन को हैप्पी बर्थडे विश करने लगे। अचानक मिले इस सरप्राइज को देखकर इकरा हैरान रह गईं।

इस दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने खुद आगे बढ़कर इकरा हसन के साथ केक काटा। वहां मौजूद सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसी बीच, अखिलेश यादव ने 100 रुपए का नोट निकाला और इकरा को जन्मदिन पर गिफ्ट किया।

अखिलेश का यह अंदाज देखते ही पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। इकरा हसन खुद भी शर्मा गईं और मुस्कुराते हुए नोट को स्वीकार किया। इकरा इस पूरे आयोजन से भावुक हो गईं और सभी को धन्यवाद देती नजर आईं।

इकरा बोलीं- मुझे आशीर्वाद और प्यार मिला, इसके लिए आभारी

इकरा हसन ने फेसबुक पर लिखा- आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में अखिलेश यादव जी और पार्टी के सांसदों से मुझे आशीर्वाद और प्यार मिला, इसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे, यही मेरी सबसे बड़ी कामना है।

लंदन से LLM की पढ़ाई की, CAA विरोध से सुर्खियों में आईं

28 साल की इकरा हसन की प्राथमिक शिक्षा कैराना में हुई। 12वीं दिल्ली के क्वीन मैरी स्कूल से की। लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की। इकरा ने 2016 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था, लेकिन मनीष चौहान से 5 हजार वोटों के अंतर से हार गईं। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इंटरनेशनल लॉ एंड पॉलिटिक्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने CAA का विरोध किया था और सुर्खियों में आईं।

भाई जेल गया तो खुद कैंपेन संभाला और जितवाया

2021 में पढ़ाई पूरी करके वह लंदन से लौटीं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इकरा हसन के बड़े भाई नाहिद हसन जेल चले गए। उस समय उनके खिलाफ पूर्व सांसद बाबू हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह चुनाव लड़ रही थीं। ऐसे में इकरा हसन ने चुनाव कैंपेन खुद संभाला। भाई को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत की और आखिरकार अपने दम पर उन्हें चुनाव जितवाया।

E-Paper 2025