अमृतसर में आप नेता बिट्टू का विरसा वल्टोहा पर तंज:बोले- अकाली दल आज पूरी तरह दिशाहीन; उनका राजनीतिक अंत तय है

अमृतसर में आम आदमी पार्टी के नेता और तरनतारन जिला प्रधान भूपिंदर सिंह बिट्टू ने शिरोमणि अकाली दल और खास तौर पर उनके नेता विरसा सिंह वल्टोहा पर तीखा तंज भरा हमला बोला। बिट्टू ने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा को दूसरों पर बयानबाजी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

भूपिंदर सिंह बिट्टू ने कटाक्ष करते हुए कहा, जिस इंसान का खुद का राजनीतिक और नैतिक रिकॉर्ड सवालों के घेरे में हो, वह अगर मुख्यमंत्री के परिवार पर टिप्पणी करे तो यह हास्यास्पद भी है और शर्मनाक भी।

बिट्टू बोले-वल्टोहा जैसे नेताओं की पहचान सिर्फ विवादित बयानों तक सीमित

बिट्टू ने कहा कि विरसा वल्टोहा जैसे नेताओं की पहचान सिर्फ विवादित बयानों तक सिमट कर रह गई है। जब जनता के सवालों का जवाब देने के लिए कुछ नहीं बचता, तो ऐसे नेता निजी हमलों पर उतर आते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वल्टोहा को पहले यह बताना चाहिए कि अकाली राज के दौरान पंजाब को क्या मिला बेरोजगारी, नशा, डर और भ्रष्टाचार।

AAP नेता ने आरोप लगाया कि अकाली दल आज पूरी तरह दिशाहीन हो चुका है। पर मैं बता दूं जनता को डराकर राजनीति करने का दौर खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि अकाली शासन में झूठे केस दर्ज कर युवाओं की जिंदगी बर्बाद की गई, जबकि भगवंत मान सरकार में बिना सिफारिश, बिना रिश्वत, सिर्फ मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। यही फर्क है पुरानी राजनीति और नई राजनीति में।

श्री अकाल तख्त साहिब के मुद्दे पर बोलते हुए बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सिख मर्यादा का सम्मान करते हुए विनम्र सिख के रूप में पेश होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अकाली नेता जानबूझकर इस संवेदनशील मुद्दे को भी राजनीति का हथियार बना रहे हैं।

ना डायनासोर लौटे गे, ना अकाली

अंत में बिट्टू ने व्यंग्य करते हुए कहा, ना डायनासोर लौटे गे, ना अकाली। अकाली दल का राजनीतिक अंत तय है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब की जनता आने वाले चुनावों में फिर से आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताएगी और भगवंत मान ही मुख्यमंत्री रहेंगे।

E-Paper 2025