‘बिहार में जंगलराज है। वहां अकेले जाना खतरे से खाली नहीं। वहां जाने के लिए मेरे पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जो Y- श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, उसके लिए मैंने लिखकर पूछा था कि क्यों दी गई? अगर सुरक्षा दी है, तो पूरी तरह दीजिए। कमजोरों और अल्पसंख्यकों का वोट बटना नहीं चाहिए।
अगर हमारे जिस्म के तकसीम (टुकड़े) करना चाहते हो और फिर कभी जुड़ना न चाहो, तो तुम भी बंट जाना। वरना एक साथ रहो और लोकतंत्र को बचाकर रखो। जज्बाती नारों पर मत जाना, किसी के धोखे में मत आना। देखो फायदा बटने में है या इत्तेहाद (एकता) में। देश में मुस्लिम राष्ट्रपति बने, लेकिन सिर्फ नाम के।’
ये बातें सपा नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान ने मुरादाबाद के कुंदरकी में कही। वह यहां एक निजी कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने बिहार चुनाव से लेकर पीडीए में एम की भूमिका और अपनी सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बात की।
देश में गिनती के मुसलमान राष्ट्रपति बने
मोहम्मद आजम खान से पूछा गया कि बिहार में मुसलमान अधिक संख्या में हैं लेकिन डिप्टी सीएम के लिए 2% जाति वाले साहनी का नाम दिया गया? मुस्लिम डिप्टी सीएम नहीं है? इस पर आजम ने कहा यूं तो मुसलमान राष्ट्रपति भी रहे हैं, लेकिन सिर्फ नाम के ही। इसलिए हमारे सामने फिलहाल पीएम, सीएम या किसी ओहदे का मुद्दा नहीं। हम चाहते हैं, देश से बर्बरता और कानून के नाम पर चल रहा फरेब खत्म हो। मुसलमानों को खुद तय करना होगा कि फायदा बटने में है या एक रहने में।
बिहार में जल्द खत्म होगा जंगलराज
आजम खान से पूछा गया कि अखिलेश यादव इस समय बिहार में हैं। वह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आप क्यों नहीं गए? इस पर उन्होंने कहा- वहां जाने के लिए मेरे पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जो Y- श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। उसके लिए मैंने लिखकर पूछा था कि क्यों दी गई? अगर सुरक्षा दी है, तो पूरी तरह दीजिए। खैर, वो तो पुरानी बात है। बिहार में जंगलराज है और जंगल में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं। उम्मीद करता हूं कि बिहार का जंगलराज जल्द खत्म होगा।
पीडीए में एम की भूमिका पर कहा- मैं सिर्फ एकता चाहता हूं
ओवैसी के पीडीए में ‘एम’ की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम ने कहा- अब ये उनका कहना है, उनसे ही पूछिए। जो मेरा कहना था, वो मैंने बता दिया। मैं इत्तेहाद (एकता) चाहता हूं। बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे मुल्क की अमन चैन के लिए इस बार वोट करे। मुसलमानों को सोच समझकर वोट करना होगा।
आजम को सपा ने बनाया है बिहार में स्टार प्रचारक
सपा ने आजम खान को स्टार प्रचारक बनाया है। 20 नेताओं की लिस्ट में उन्हें तीसरे नंबर पर रखा गया है। उन्हें डिंपल यादव से पहले रखा गया है। इसके बावजूद आजम अभी तक बिहार नहीं गए हैं। जबकि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल और रामगोपाल यादव को स्टार प्रचारक नहीं बनाया है।
आजम को सरकार ने दी थी Y सुरक्षा, लेकिन ठुकरा दी
23 सितंबर को आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। वे करीब 23 महीने जेल में बंद रहे। इसके बाद रामपुर में आजम से मिलने तमाम लोग पहुंच रहे हैं। इसके चलते आजम खान को 10 अक्टूबर को एसपी की तरफ से Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी। उन्हें 7 पुलिसकर्मी दिए गए थे।
लेकिन, इसके अगले ही दिन आजम ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था। आजम ने कहा था- हम सुरक्षा नहीं लेना चाहते। आजम ने रामपुर शहर के विधायक आकाश सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा था कि हमारे विरोधियों के पास कमांडो हैं। जिन्होंने लोकतंत्र लूटा, शहर लूटा, व्यवस्था लूटी, उनके पास सुरक्षा है। इस ‘मुर्गी चोर’ के लिए कम से कम उतनी सुरक्षा दी जाए, जितनी विरोधियों के पास है।