इंस्टाग्राम पर बेचते थे फेक करेंसी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार:कम कीमत में नकली नोट देने का देते झांसा, लाखों की ठगी कर चुके

उनियारा थाना पुलिस ने भी रविवार को एक साइबर ठगी करने के मास्टर माइंड बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार अन्य बदमाशों की फिलहाल पुलिस तलाश कर रही है।

SP राजेश कुमार मीना ने बताया कि सोशल मीडिया पर नकली भारतीय मुद्रा (Fake Currency) बेचने का प्रलोभन देकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ उनियारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस ने साइबर ठगी के मास्टर माइंड दिनेश कुमार (22) पुत्र कालूलाल मीणा निवासी गांगली थाना उनियारा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में काम लिए जाने वाले एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अब अन्य आरोपी दिलराज मीणा, शशिमोहन मीणा, आत्मराम और बबलू की तलाश कर रही है। ये सभी निवासी उनियारा क्षेत्र के रहने वाले है।

इंस्टाग्राम पर करता था ठगी

जिला एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर ‘Indian_Fake_Currency_17’ नाम से एक आईडी संचालित की जा रही है। इस आईडी के जरिए शातिर ठग लोगों को कम कीमत में नकली नोट उपलब्ध कराने का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठते थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। ASP रतनलाल भार्गव, उनियारा DSP आकांक्षा कुमारी के सुपरविजन में थानाधिकारी कप्तान सिंह ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दिनेश कुमार मीणा दबोच लिया। इसे पकड़ने में उनियारा थानाधिकारी कप्तान सिंह के साथ एएसआई रतन लाल, कॉन्स्टेबल केदार, कॉन्स्टेबल महेंद्र की विशेष भूमिका रही है।

E-Paper 2025