बिहार में एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों का आक्रोश एक बार फिर सड़क पर उतरने वाला है। अभ्यर्थियों ने घोषणा की है कि वे आज दोपहर 12 बजे पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) कार्यालय का घेराव करेंगे।
प्रदर्शन का कारण उनकी लंबे समय से लंबित मांगों पर दबाव बनाना है, जिनमें रिवाइज्ड आंसर की का तत्काल जारी होना और नोटिफिकेशन की शीघ्र घोषणा शामिल है।
आंसर की में त्रुटियों का आरोप, अभ्यर्थियों में बढ़ी नाराज़गी
अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी (आंसर की) में कई गलतियां हैं, जिसके कारण हजारों परीक्षार्थियों के अंक प्रभावित हो रहे हैं। उनका आरोप है कि कई सवालों के उत्तर गलत दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों ने पहले भी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराई थी और विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अब तक रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं की गई है। उनका कहना है कि बोर्ड ने आपत्तियों पर अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनी। सत्यापन प्रक्रिया में देरी से नियुक्ति प्रक्रिया अटक गई है।
बड़े स्तर पर जुटने की तैयारी
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि आज का विरोध पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ा होगा। विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पटना पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं की जाती और नोटिफिकेशन की स्पष्ट टाइमलाइन नहीं दी जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।