पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला इन दिनों चर्चा में हैं। औजला पर एक कनाडाई आर्टिस्ट ने चीटिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि सिंगर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की बात छुपाकर उनके साथ रिलेशनशिप रखा। सोशल मीडिया पर एमएस गोरी म्यूजिक नाम से पहचानी जाने वाली इस आर्टिस्ट के आरोपों के बाद अब एक ऑस्ट्रेलियाई महिला भी सामने आई है, जिसने भी औजला पर आरोप लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई महिला, जो खुद को डीजे स्वान म्यूजिक बताती हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि करण उन्हें भी डीएम कर रहे थे। इन आरोपों के बीच सिंगर की पत्नी पलक औजला का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी चर्चा में आ गई है।
जहां करण औजला ने अब तक इन आरोपों पर चुप्पी साध रखी है, वहीं उनकी पत्नी पलक का पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है। पलक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और करण की एक तस्वीर शेयर की है। यह पोस्ट ऐसे समय पर सामने आई है, जब सिंगर पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पलक ने इस पोस्ट के जरिए पति के प्रति अपना सपोर्ट जताया है।
पलक द्वारा शेयर की गई तस्वीर किसी इवेंट की लगती है, जिसमें कपल साथ नजर आ रहा है। फोटो में करण औजला व्हाइट सूट में दिखाई दे रहे हैं, जबकि पलक ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के बैकग्राउंड में करण का ही हिट सॉन्ग विनिंग स्पीच इस्तेमाल किया गया है, जो 2024 में रिलीज हुआ था और दर्शकों को काफी पसंद आया था।
करण औजला पर क्या आरोप लगे हैं?
कनाडाई आर्टिस्ट एमएस गोरी का आरोप है कि करण औजला ने शादीशुदा होने की बात छुपाकर उनके साथ रिश्ता बनाया। जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो कथित तौर पर उन्हें धमकियां दी गईं और उनकी पब्लिक इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई।
इसके बाद डीजे स्वान नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने भी सामने आकर दावा किया कि सिंगर ने उन्हें मैसेज किए थे। महिला का कहना है कि उनके पास इस संबंध में सबूत मौजूद हैं और जरूरत पड़ने पर वह उन्हें सार्वजनिक कर सकती हैं। हालांकि, बाद में महिला ने वीडियो डिलीट कर दिया।