किशनगंज के कोचाधामन थाना की पुलिस और शराब तस्करों के बीच भिड़ंत हुई है। नया टोला कुशपारा गांव के पास पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को कार और शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कारवाई रविवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की है।
थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी तेज कर दी थी। पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार लेकर भागने का प्रयास करने लगे।
फायरिंग कर तस्कर हुआ फरार
पुलिस ने जब कार का पीछा किया और कुशपारा गांव के पास तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इसी दौरान एक तस्कर ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है।
पकड़े गए तस्कर का नाम जितेंद्र शाह है। वह बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शराब से भरी एक कार को भी जब्त कर लिया है। अभी तक शराब की मात्रा का मापन नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। शराब का मापन कर लिया गया हैं। 201 लीटर मापी गई है। फिलहाल फरार तस्कर की जांच जारी है।