कैथल में वारंट की कार्रवाई करने गई टीम से हाथापाई:परिवार की महिलाओं को बुलाया; आरोपी को मौके से भगाया, दस्तावेज छीनने की कोशिश

कैथल के गांव कल्लरमाजरा में दो आरोपियों ने पुलिस की टीम के साथ हाथापाई और धक्का- मुक्की की। आरोपियों ने पुलिस के कर्मचारियों से उनके दस्तावेज छीनने का प्रयास किया और उनको जान से मारने की धमकी दी। टीम एक आरोपी को कंडीशनर वारंट पर कार्रवाई में शामिल करने के लिए गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कार्यवाही से किया मना

सिविल कोर्ट गुहला में बैलिफ (वारंट का कार्य देखने वाले) के पद पर तैनात गुलशन कुमार शर्मा ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर को वे कैनरा बैंक बनाम सुशील कुमार कंडीशनर वारंट की कार्रवाई के लिए गांव कल्लरमाजरा पहुंचे। उनके साथ पुलिसकर्मी मुकेश कुमार, विक्रमजीत सिंह व राजिंद्र कुमार भी मौके पर गए। वहां पर अंग्रेज सिंह नामक व्यक्ति मौके पर मिला। जब उन्होंने अंग्रेज सिंह को न्यायपालिका की कार्रवाई के बारे में बताया तो उसने वारंट की कार्रवाई को मानने से मना कर दिया।

महिलाओं को लेकर पहुंचे आरोपी

इस पर टीम ने उसे साथ चलने को कहा तो अंग्रेज सिंह ने साथ चलने से मना कर दिया। जब टीम उसको ले जाने लगी तो अंग्रेज के लड़का संजू व उसका भाई हरप्रीत सिंह अन्य व्यक्तियों व परिवार की महिलाओं को लेकर मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई व धक्का मुक्की करके अंग्रेज सिंह को मौके से भगा दिया। साथ ही उनके हाथों से सरकारी कागजात छीनने की कोशिश की।

उनको धमकी दी कि अगर जान की सलामती चाहते है तो यहां से भाग जाओ। आरोपियों ने टीम के साथ हाथापाई व धक्का मुक्की करने के अलावा काम में बाधा डाली। इस कारण से अदालत द्वारा जारी किए गए कंडीशनर वारंट का पालन नहीं हो सकता।

चीका थाना के जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper 2025