खरगोन की अनाज और कपास मंडियां दीपावली के अवसर पर बंद रहेंगी। अनाज मंडी में 18 से 23 अक्टूबर तक नीलामी कार्य स्थगित रहेगा, जबकि कपास मंडी 20 से 23 अक्टूबर तक बंद रहेगी।
अनाज मंडी में 18 से 23 अक्टूबर तक नीलामी बंद रहेगी। इसके बाद 24 अक्टूबर को नीलामी फिर से शुरू होगी। हालांकि, 25 अक्टूबर को शनिवार होने के कारण बैंक अवकाश रहेगा और रविवार को भी कामकाज नहीं होगा, जिससे किसानों को एक सप्ताह तक मंडी में उपज लाने से बचना होगा।
इसी प्रकार, कपास मंडी में भी दीपावली के चलते 20 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक नीलामी नहीं होगी।
मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने किसानों से अपील की है कि वे इन निर्धारित तारीखों में अपनी उपज मंडी में न लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।