प्रयागराज का एक ऐसा पार्क जो सिर्फ बच्चों के लिए न सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि ट्रैफिक नियमों की बारीकियां भी बताता है। धोबी घाट चौराहे पर स्थित इस पार्क में आज मंगलवार को सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को भ्रमण कराया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेटा व अन्य टीचरों की मौजूदगी ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाया। सड़क पर वाहन चलाते समय हमें किस तरह से सावधानी बरतनी चाहिए, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का संदेश दिया गया।
ये बेटियां पापा को भी करेंगी जागरूक
स्कूल के मैनेजर फादर वैलेरियन डिसूजा ने कहा, यदि बच्चों को बचपन से ही यह पता रहे कि गाड़ी में बैठने पर सीट बेल्ट जरूर लगाना है तो हमेशा उनकी आदत में शामिल रहेगा। इतना ही नहीं वह अपने पैरेंट्स को भी जागरूक करेंगी।
ट्रैफिक पार्क के सौहार्द, तनवीर व हनी ने बच्चियों को ट्रैफिक पार्क का भ्रमण कराया। सौहार्द ने बताया, शहर में तो पार्क तो कई हैं लेकिन इस तरह का पार्क अलग तरीके से ही बनाया गया है ताकि यहां आने वाले बच्चों को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि कुछ सीखने का भी मौका मिले। स्कूल की तरफ से सुजाता श्रीवास्तव, शालिनी, ग्लोरिया, शिवानी बनौधा, सचिन समेत अन्य मौजूद रहे।