गुरदासपुर में मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर हत्या:हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; अमृतसर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती कस्बे डेरा बाबा नानक में बेदी मेडिकल स्टोर के मालिक रणबीर सिंह बेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

मेडिकल स्टोर खोलते समय वारदात

जानकारी के अनुसार डेरा बाबा नानक में बेदी मेडिकल स्टोर के मालिक रणबीर सिंह बेदी सुबह करीब 8 बजे अपना मेडिकल स्टोर खोल रहे थे, उस समय अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। वहीं रणबीर सिंह बेदी के सिर में गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अमृतसर रेफर किया गया, जहां जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

पहले भी फिरौती को लेकर हो चुकी फायरिंग

वारदात के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रणबीर सिंह बेदी को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थी। कुछ महीने पहले भी उन पर फिरौती को लेकर फायरिंग की गई थी। गौरतलब है कि यह मेडिकल स्टोर पहले भी ऐसे ही हमले का शिकार हो चुका है। पिछले साल 23 अक्टूबर को भी इसी स्टोर पर नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग की थी।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं अब दोबारा फायरिंग की घटना में मेडिकल स्टोर मालिक रणदीप सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। डेरा बाबा नानक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है।

E-Paper 2025