गुरुग्राम में 20वीं मंजिल से कूदकर छात्र का सुसाइड:10वीं की छमाही परीक्षा में नंबर कम आए; पिता ने कारण पूछा, छलांग लगाई

हरियाणा के गुरुग्राम में एक आवासीय सोसाइटी की 20वीं मंजिल से कूदकर 15 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया। नीचे के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के रेजिडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बच्चे को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। इसकी जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

आनन-फानन में बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। जांच-पड़ताल में बच्चे के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

वहीं, परिजनों ने पुलिस को छात्र के सुसाइड करने के कारण भी बताए। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस को परिजनों ने बताई ये बातें… 10वीं कक्षा में पढ़ता था छात्र : पिता रविश कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 15 की सुपर मार्केट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसका 15 साल का बेटा आश्मान था। जोकि एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। हाल ही में उसका छमाही परीक्षा का परिणाम आया था। जिसमें उसके नंबर कम थे।

कम नंबर आने का पिता ने पूछा कारण : नंबर कम आने की वजह से वह परेशान रहता था। मंगलवार शाम को पिता ने भी उससे कम नंबर आने को लेकर बातचीत की थी। जिससे वह और नाराज हो गया था और खाना खाकर बाहर निकल गया।

रात को 11 बजे लगाई छलांग : पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे से 11:15 बजे के है। वह खाना खाकर सीधे सोसाइटी की सबसे ऊपर छत पर चला गया था। जहां जाकर उसने करीब 11 बजे छलांग लगा दी। धड़ाम की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे।

मौके पर ही मौत हो गई: पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मौके से सभी साक्ष्य जुटाए। छात्र की नीचे गिरते ही मौके पर मौत हो गई थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी पहचान की थी। जिसके बाद उसके परिजनों को बताया गया। हादसे के करीब 15 मिनट बाद परिजन ऊपर से नीचे आए थे।

सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका

सेक्टर-10 थाना प्रभारी योगेश ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या आश्मान किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक समस्या, या अन्य किसी दबाव में थे। परिवार के सदस्यों और आश्मान के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि असल कारणों का पता लगाया जा सके।

E-Paper 2025