गुरुग्राम के बड़े डिस्कवरी वाइन शॉप के मालिक का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। मालिक ने 50 लाख रुपए दिल्ली में एक जानकार को देने के लिए भेजा था। उसने अपनी S-PRESSO कार की डिग्गी में सारा कैश छिपा दिया और कार को दिल्ली के बत्रा अस्पताल के पास एमसीडी पार्किंग में खड़ी करके हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने चला गया। ऋषिकेश में उसने अपना मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया।
मंगलवार रात को वह सेक्टर 56 स्थित कमरे पर आया तो क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान जय प्रताप सिंह निवासी गांव बेलाहार, जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह पिछले 10 वर्षों से ‘डिस्कवरी वाइन ग्रुप’ में PSO के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने 49 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। जबकि 50 हजार रुपए उसने अपने घूमने फिरने पर खर्च कर दिए थे।
हिमाचल में फलों का बाग लगाने का सपना
पूछताछ में आरोपी जेपी सिंह ने बताया कि उसका फलों का बाग लगाने का सपना था। इस सपने को पूरा करने के लिए उसे काफी पैसों की जरूरत थी। इसलिए जब उसे 50 लाख की नकदी अकेले दिल्ली पहुंचाने का टास्क मिला तो उसे अपना सपना पूरा होता नजर आया। इसलिए उसने इस कैश को हड़पने की प्लानिंग कर ली।
कार में अकेले रखकर ले गया कैश
10 दिसंबर 2025 को मालिक ने कहा था कि वह सेक्टर 57 स्थित F/27-T, डिस्कवरी वाइन शॉप से 50 लाख रुपए कैश लेकर दिल्ली पहुंचा दें। उसने यह कैश अपनी गाड़ी S-PRESSO (नंबर HR51CA7416) में रखा और दिल्ली चला गया। दिल्ली पहुंचने के बाद आरोपी ने मालिक के बताए व्यक्ति को कैश देने की बजाय अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गया।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसमें ASI देवेन्द्र, ASI विक्रम, HC मंजीत, HC अशोक, व CT प्रियंक को शामिल किया गया।
फुलप्रूफ प्लानिंग बनाई
चोरी करने के बाद आरोपी ने पकड़े जाने से बचने के लिए एक फुलप्रूफ प्लानिंग बनाई। उसने अपनी कार S-PRESSO को दिल्ली के बत्रा अस्पताल की MCD पार्किंग में खड़ा कर दिया। उसने सारा कैश कार की डिग्गी में छुपा दिया। किसी को शक न हो इसलिए आरोपी हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने चला गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी-बच्चों को लेने के लिए अपने गांव की ओर रवाना हुआ ।
गांव न जाकर गुरुग्राम पहुंचा
जांच अधिकारी देवेन्द्र ने बताया कि पुलिस के पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने गांव नहीं गया और बीच रास्ते गुरुग्राम आ गया। वह अपना बचा हुआ सामान लेने के लिए वापस सेक्टर 56 कमरे पर आया तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बत्रा अस्पताल की MCD पार्किंग में खड़ी उसकी गाड़ी की डिग्गी से चोरी की गई राशि बरामद की।
आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे पूछा जाएगा कि इस वारदात में कोई और कर्मचारी भी शामिल है या उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने शहर के सभी बिजनेसमैन से अपील की है कि बड़ी धनराशि भेजते समय सिक्योरिटी का पूरा बंदोबस्त करें।