घर में 9 दिन बाद शादी, चाचा-भतीजे की मौत:तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक को मारी टक्कर; रिश्तेदारों को कार्ड बांटने जा रहे थे

सीकर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

चाचा के 2 भाइयों की 18 नवंबर को शादी है। रविवार सुबह 11.30 बजे चाचा-भतीजा कार्ड बांटने जा रहे थे। इस दौरान फतेहपुर-चूरू हाईवे पर गंगापुरा बस स्टैंड के पास फॉर्च्यूनर ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और फॉर्च्यूनर का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फॉर्च्यूनर गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। मामला रामगढ़ थाना इलाके का है।

टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे

हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने बताया- झुंझुनूं जिले के मलसीसर निवासी शीशराम (28) पुत्र सीताराम और विकास (21) पुत्र मोहनलाल मेघवाल बाइक पर रामगढ़ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रामगढ़ की तरफ से आई हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से एक घायल को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहीं दूसरे को फतेहपुर कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- हादसे के बाद फॉर्च्यूनर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी के मालिक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। दोपहर 2.30 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे।

चाचा के साथ शादी के कार्ड बांटने गया था विकास

मृतक विकास के भाई नंदलाल ने बताया- परिवार में चाचा शीशराम के 2 भाइयों की 18 नवंबर को शादी है। सुबह चाचा शीशराम और विकास शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

नंदलाल ने बताया- विकास की कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो गई है। वह दिल्ली पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।। पिता चेजा पत्थर का काम करते हैं। मां गृहिणी है।

चाचा शीशराम का मलसीसर गांव में ही सैलून है। चाचा के 2 बेटियां हैं। शीशराम के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां गृहिणी है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। अब 2 भाइयों की शादी है, जिसके लिए कार्ड बांटने गए थे।

E-Paper 2025