अजमेर की रामगंज थाना क्षेत्र में चिकन की रेट को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर केस के फरार तीन आरोपियों को गुजरात अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी वारदात के बाद फरारी काटने के लिए अहमदाबाद गए थे।
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात में फरार चल रहे तीन सगे भाई सलमान कुरैशी (29), अल्लारखा कुरैशी (25) और आवेश कुरैशी (20)को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अजमेर के डिग्गी बाजार निवासी हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए तीनों अजमेर से अहमदाबाद भाग गए थे। जिन्हें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बापूनगर से पकड़ लिया।
15 जुलाई को ब्यावर रोड पर किसान भवन के सामने हुए खूनी संघर्ष में दोनों गुट के तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 10 लोग घायल हुए थे।
ससुराल में छिपे हुए थे
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को अजमेर के ट्रिपल मर्डर केस में आरोपियों के अहमदाबाद में होने की सूचना मिली थी। तीनों अपने ससुराल में छुपे हुए थे। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों को अजमेर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। अजमेर पुलिस अहमदाबाद से लेकर रवाना हो गई है।