सुपौल में 11वीं की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान अपेक्षा सिंह (16) के रूप में हुई है। वारदात तब कि है जब अपेक्षा अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी।
घर वालों का कहना है कि सीढ़ी से गिरने से अपेक्षा की मौत हुई है। मृतका के चाचा ने पुलिस को दिए आवेदन में गोली लगने का जिक्र नहीं किया है।
वहीं पोस्टमॉर्टम के दौरान छात्रा की बॉडी से डॉक्टरों ने गोली निकाली है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि, अस्पताल ले जाने से पहले अपेक्षा के कपड़े भी बदले गए।
घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। अपेक्षा भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी रूपेश सिंह की बेटी थी।
घर वालों की थ्योरी और जिस्म में मिली गोली बयां कर रही अलग कहानी, पढ़िए अपेक्षा के घर वालों ने पुलिस को क्या बताया
घर वाले बोले-गिरने से हुई मौत, डॉक्टर ने कहा गोली लगी है
अपेक्षा की मौत के बाद उसके चाचा सुमित सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया है। उस आवेदन में बताया गया है कि, मंगलवार की शाम करीब 6 बजे डायनिंग हॉल में टीवी देख रही थी। चाचा उस वक्त बाथरूम में थे।
जब वो बाहर निकले तो देखा की अपेक्षा जमीन पर गिरी हुई है। उसके नाक से खून बह रहा था। घर वाले आनन-फानन में अपेक्षा को अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की, फिर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बुलेट इंज्युरी से मौत हुईः डॉक्टर
इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ. ठाकुर प्रसाद के मुताबिक बुलेट इंज्युरी से मौत हुई है। गोली सीने के पास लगी है। पोस्टमॉर्टम में गोली मिली, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता संवेदक हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव ले गए। वहीं अपेक्षा की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है।
फायरिंग की आवाज घर वालों ने क्यों नहीं सुनी
अपेक्षा की मौत की मिस्ट्री सुलझाने के लिए पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है। कई सवाल भी उठ रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि अपेक्षा की मौत गिरने से हुई, लेकिन पोस्टमॉर्टम के दौरान अपेक्षा की बॉडी से बुलेट मिली है।
पुलिस को शक है कि,परिवार वाले कोई राज छिपा रहे हैं। सवाल यह भी है कि गोली सीने में मारी गई है, इसका मतलब साफ है कि जिसने भी फायरिंग की है वो अपेक्षा के सामने खड़ा था।
अगर फायरिंग हुई तो घर वालों ने उसकी आवाज क्यों नहीं सुनी? पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अपेक्षा के घर में हथियार है या नहीं। वारदात के वक्त घर में कौन कौन मौजूद था।