जबलपुर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा 77वां गणतंत्र दिवस:पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मंत्री संपतिया उइके ने किया झंडावंदन, परेड की सलामी ली

जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है, जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। जवानों ने हर्ष फायर किया। उइके ने तीन रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े।

वहीं, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के ओवल लॉन में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मोबाइल कोर्ट को हरि झंडी दिखाई। उधर, कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर राघवेन्‍द्र सिंह ध्वज फहराया।

मुख्य समारोह में मार्चपास्ट, शासकीय विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह स्थल पर आम नागरिकों सहित अतिथियों के लिए बैठक और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है।

जिलेभर में शासकीय भवनों, कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शाम 6 बजे शहीद स्मारक भवन गोल बाजार में भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में जिले में स्थित सभी शासकीय भवन एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतें रोशनी से जगमगा रही हैं।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के समारोह के दौरान ‘होप टू अचीवमेंट’ पहल के तहत ग्वारीघाट के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों को आईपैड, स्कूल बैग और अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण भी होगा। वहीं, बच्चों को स्कूलों में विशेष भोज के तौर पर हलुआ पूरी और खीर दी जाएगी।

शहीद स्‍मारक गोल बाजार में होगा भारत पर्व का आयोजन

गणतंत्र दिवस पर गोल बाजार स्थित शहीद स्‍मारक भवन के प्रेक्षागृह में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व में स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा चयनित कलाकार भोपाल की सुश्री रजनी दुबे और उनके साथी कलाकारों द्वारा लोक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी जाएगी तथा भोपाल के ही संदीप शर्मा द्वारा देश भक्ति गीत गाए जाएंगे।

E-Paper 2025