जालंधर के नंदरपुर के पास देर रात लगभग 1 बजे एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अशोक नगर, नंदरपुर की तीन नंबर गली में किराए पर रह रहे गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। वह गरीब परिवार से था और पिछले तीन महीने से वहीं रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई कहासुनी से शुरू हुई। गोपी ने कुछ युवकों को हथियार लेकर अपने घर आने से मना किया था, जिससे वे नाराज हो गए।
इसके बाद दो गाड़ियों में सवार आरोपियों ने गोपी के घर हमला किया। आरोपियों ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार किए और अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में दो महिलाएं और एक व्यक्ति भी घायल हो गए।
गोली के छर्रे लगने से कुछ अन्य भी जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार हमले में गोपी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गोली के छर्रे लगने से अन्य कुछ लोग घायल हुए हैं। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना एक की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में तनाव का माहौल है, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना पुरानी रंजिश और कार्यक्रम के दौरान हुई कहासुनी का नतीजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिशें शुरू कर दी हैं।
मेले के दौरान दिखा रहे थे तेजधार हथियार
राहुल के पिता बलदेव के अनुसार नागरा के पास स्थित न्यू शिव नगर, नेयर गुरु नानक नगर (गली नंबर-1) में सालना कार्यक्रम चल रहा था। मेला था तो किसी को वहां पर आने की रोकटोक नहीं थी। क्योंकि संगत के लिए लंगर लगवाया गया था।
देर रात प्रोग्राम चल रहा था, इतनी देर में कुछ अज्ञात लोग आते हैं। सभी के साइड पर तेजधार हथियार लगा हुआ था। ये देखकर राहुल और गोपी ने उक्त युवकों से कहा कि ऐसा नहीं करें। इतनी सी बात पर सभी लोग गाली-गालोच करने लगे।
गोपी के सिर पर किए गए तेजधार हथियारों से वार
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- किसी तरह मामला शांत करवाया गया और उक्त युवकों को वहां से भेज दिया गया। मगर जैसे ही देर रात 1 बजने लगा तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोबारा अटैक कर दिया। आरोपियों ने अटैक राहुल और गोपी पर किया था।
जिसमें गोपी की मौत हो चुकी है। आरोपियों ने गोपी के सिर में तेजधार हथियारों से कई वार किए, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने गोलियां भी चलाई थी, जिसमें तीन लोग जख्मी हुए हैं। इसमें दो महिलाएं हैं और एक व्यक्ति। राहुल ने अंदर छिपकर अपनी जान बचा ली, वरना आरोपियों ने उसको भी मार देना था।