जोधपुर के पत्रकार कपिल श्रोत्रिय को हिन्दी सेवा, कला, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान उन्हें ‘विद्यासागर मानद सम्मान’ के रूप में दिया गया है। हरिद्वार स्थित स्वामी दर्शनानन्द गुरुकुल महाविद्यालय में आयोजित समारोह में उत्तराखंड सरकार के शिक्षा निदेशक डॉ. आनन्द भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में कपिल श्रोत्रिय को यह उपाधि भेंट की।
विद्यापीठ की अकादमिक परिषद् की अनुशंसा पर श्रोत्रिय को यह सम्मान प्रदान किया गया। उनकी सारस्वत साधना, प्रतिष्ठा तथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सेवाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। समारोह में कुलाधिपति डॉ. राम जन्म मिश्र, कुलपति डॉ. दयानंद जायसवाल तथा कुलसचिव डॉ. देवेन्द्र नाथ साह भी उपस्थित रहे।
पत्रकारिता और साहित्य जगत के लिए गौरव
कपिल श्रोत्रिय की यह उपलब्धि न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि सम्पूर्ण साहित्यिक और शैक्षिक जगत के लिए गौरव का विषय है। उनके हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रति समर्पण को इस सम्मान के माध्यम से मान्यता मिली है।