शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज टी-20 मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया। अपने देश में हाल ही में हुई त्रासदी के बीच यह जीत अफगान खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रही। टीम की जीत में बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और सिदीकुल्लाह अतल की 113 रन की साझेदारी और फिर स्पिन गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। वहीं 170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी।
जादरान और अटल के बीच 113 रन की साझेदारी
अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और चौथे ओवर तक अफगानिस्तान का स्कोर मात्र 18 रन था, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट भी शामिल था। लेकिन इसके बाद जादरान (65 रन) और अटल (64 रन) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया।
14वें ओवर में सूफियान मुकीम के खिलाफ 20 रन बटोरकर दोनों ने अपनी साझेदारी को और मजबूत किया। यह 113 रन की साझेदारी अफगानिस्तान की टी-20 इतिहास में दूसरी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
फहीम अशरफ ने लिए 4 विकेट
जहां एक ओर पाक गेंदबाज लगातार पिटते रहे, वहीं फहीम अशरफ ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और 18 रन ही खर्च किए। उन्होंने अतल और जादरान जैसे सेट बल्लेबाजों को आउट कर पाकिस्तान को वापसी का मौका दिया। अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
अफगान स्पिनरों ने की बेहतर गेंदबाजी
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। फजलहक फारूकी ने पहले ही ओवर में सैम अय्यूब को शून्य पर आउट किया। इसके बाद स्पिन तिकड़ी राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया। पाकिस्तान 62 रन पर 2 विकेट खोने के बाद संभलता दिखा, लेकिन आठवें ओवर में मोहम्मद नबी ने फखर जमान (23) को आउट किया और यहीं से अफगानिस्तान की पकड़ मजबूत हो गई। इसके बाद नूर अहमद और राशिद खान ने मिलकर लगातार विकेट झटके और पाकिस्तान का स्कोर 82/6 कर दिया।
हारिस रऊफ की पारी से स्कोर सम्मानजनक बना
पाकिस्तान की टीम जब 111/9 पर सिमटने के कगार पर थी, तब हारिस रऊफ ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर स्कोर को 150 से ऊपर पहुंचाया। हालांकि उनकी पारी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी और पाकिस्तान 18 रन से हार गया।