तरनतारन में गैंगवॉर, रैपर के करीबी की हत्या:रेलवे क्रॉसिंग पर गोलियां मारीं, एक घायल; गोपी घनशामपुरिया गैंग ने जिम्मेदारी ली

पंजाब के तरनतारन जिले में 2 गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई। कैरों गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास गाड़ियों में आ हमलावरों ने घेरा बनाकर गोलियां चलाईं, जिसमें एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है।

इस वारदात को गैंगवार के रूप में देखा जा रहा है। इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के नाम भी सामने आए हैं। वहीं, घटना की जिम्मेदारी गोपी घनशामपुरिया गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल कर ली है। इसमें लिखा है कि ये डीएसपी की शह पर पॉडकास्ट करते फिरते थे। हालांकि, दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

मृतक की पहचान करमूवाला गांव के रहने वाले 19 वर्षीय समरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जबकि, घायल सौरव सिंह मरहाणा गांव का निवासी है। ये दोनों रैपर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जस धालीवाल के करीबी बताए जा रहे हैं।

दोनों ओर से 8-10 गोलियां चलीं

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5 बजे 2 गुट गांव कैरों के पास रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से गोलियां चलीं और करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तरनतारन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां समरप्रीत सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं, सौरव सिंह की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। हमलावर वारदात के बाद गाड़ियों में सवार होकर पट्टी की ओर फरार हो गए।

सोशल मीडिया विवाद से जुड़ा मामला

घटना के बाद SP रिपुतपन सिंह, डीएसपी लवकेश सैनी, थाना पट्टी प्रभारी कंवलजीत राय, सिटी थाना प्रभारी गुरचरण सिंह, सदर थाना प्रभारी अवतार सिंह संधू और चीफ ऑफ स्टाफ प्रभजीत सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मामला सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद से जुड़ा हुआ है।

बताया जा रहा है कि पंडोरी गांव के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक पंडोरी ने कुछ समय पहले रैपर जस धालीवाल की एक वीडियो साझा की थी। इसके बाद महक के घर पर हमला कर उसकी पिटाई की गई, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था। मरने वाला युवक जस धालीवाल का ही करीबी बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी

फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ युवकों- समर, डॉली बल और प्रभ दासूवाल ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या यह गैंगवार पूरी तरह सोशल मीडिया से उपजी दुश्मनी का नतीजा है?

सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा…

  • हमारे एंटी के साथ उठना-बैठना था इसका: गोपी घनशामपुरिया ग्रुप की ओर से घटना की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में लिखा है- मेरे वीरों का आज जो पट्‌टी कैरों गांव में कत्ल हुआ, इसकी जिम्मेदारी मैं, डोनी बल, प्रभ दासूवाल, मोहब्बत रंधावा, अमर और कौशल चौधरी लेते हैं। हमारे एंटी जग्गू, हैरी टोट के साथ इनका उठना-बैठना था और आज ये अपने कहे पर खड़ा नहीं रहा।
  • डीएसपी की शह पर पॉडकास्ट करते-फिरते हैं: पोस्ट में आगे लिखा है- इसने अपने यारों को मरवा दिया और खुद गाड़ी भगा कर ले गया। ये डीएसपी नागरा के टोट की शह पर ही पॉडकास्ट करते फिरते हैं। इन्होंने कल एक अपाहिज बच्चा उठाया। ये कितनी मर्दों वाली बात थी? हमें इनके साथ जो दिखा, वे हमारे दुश्मन ही हैं। यह एक जंग है और जंग में सब कुछ जायज है। इंतजार करो और देखो।
E-Paper 2025