दुनिया के टॉप 2% साइंटिस्ट में लखनऊ के 49 दिग्गज:SGPGI के प्रो. आरके धीमन समेत 15 ने बनाई जगह, KGMU के भी 12 डॉक्टर शामिल

अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से 20 सितंबर को जारी की गई दुनिया के टॉप 2% साइंटिस्ट-वैज्ञानिकों की सूची में लखनऊ के कई दिग्गज डॉक्टरों का भी नाम है। SGPGI के 15 डॉक्टर और KGMU के 12 डॉक्टर इसमें जगह बनाने में सफल रहे। इनमें कई ऐसे भी डॉक्टर हैं, जो लगातार कई सालों से इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

इन डॉक्टरों ने रोगियों को उच्च कोटि का इलाज मुहैया कराने और चिकित्सा शोध के क्षेत्र में देश के साथ ही विश्व में अलग पहचान बनाई है। यह सूची करियर डेटा के साथ साथ वर्ष 2024 में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्यों के आकलन पर आधारित है।

SGPGI निदेशक ने कहा- भारतीय डॉक्टरों का लोहा माना

SGPGI के निदेशक प्रो.आरके धीमन ने कहा- भारतीय डॉक्टरों की मेधा और काबिलियत का लोहा दुनिया में मान रही है। अपनी मेहनत के बदौलत मेडिसिन के क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल किया है।

धीमन ने 15 डॉक्टरों के नाम शामिल किए जाने पर खुशी जताई और सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा- संस्थान के डॉक्टरों ने शोध में भी लगातार नया आयाम और पहचान बनाई है। संस्थान के डॉक्टर से दूसरे अन्य युवा डॉक्टर प्रेरणा लेंगे और भविष्य में इससे भी बेहतर करेंगे।

सूची में शामिल इन डॉक्टरों के नाम

SGPGI निदेशक हेपटोलॉजी विभाग के डॉ.आरके धीमान, नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नारायण प्रसाद, न्यूरोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती कालिता, इंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरव अग्रवाल, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता अग्रवाल, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. उज्जल पोद्दार को शामिल किया है।

इसीप्रकार डॉ.अंशु श्रीवास्तव, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉ. मोहन गुर्जर, बायो स्टैटिस्टिक्स एंड हेल्थ इंफोर्मेटिक्स के डॉ. प्रभाकर मिश्रा, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के डॉ. दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा और एंडोक्राइनोलॉजी के डॉ. रोहित सिन्हा के अलावा मेडिकल जेनेटिक्स के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बलराज मित्तल, यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त डॉ. रमा देवी मित्तल, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. यूपी घोषाल का नाम शामिल है।

KGMU के इन डॉक्टरों का भी नाम

न्यूरोलॉजी के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ.आरके गर्ग, डॉ.सुजीत कुमार कर, डॉ.स्मिता कुमार, न्यूरोलॉजी के डॉ. राजेश कुमार वर्मा, डॉ.शैलेंद्र कुमार सक्सेना, डॉ.अब्बास अली मेहंदी, डॉ.दिव्या मल्होत्रा, डॉ.रश्मि कुमार, डॉ. सूर्यकांत, डॉ.रूबी द्विवेदी डॉ.अखिलानंद चौरसिया, डॉ.ज्योति के.सिंह के नाम शामिल हैं।

LU के 5, BBAU के 15, AKTU के 2 फैकल्टी का नाम भी लिस्ट में

लखनऊ विश्वविद्यालय के पांच और बीबीएयू के 15 शिक्षकों के नाम भी शीर्ष दो प्रतिशत वैश्विक वैज्ञानिकों में शामिल हुए हैं। इसके अलावा AKTU के भी 2 फैकल्टी ने जगह बनाई है।इनमें LU के भौतिकी विभाग से प्रोफेसर अमृतांशु शुक्ला, डॉ.सीआर गौतम, रसायन विज्ञान विभाग से प्रोफेसर अभिनव कुमार और डॉ.विनोद कुमार वशिष्ठ और भूविज्ञान विभाग से प्रोफेसर आईबी सिंह हैं।

प्रवक्ता प्रो.मुकुल श्रीवास्तव का कहना है कि विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में प्रोफेसर अमृतांशु शुक्ला ने लगातार छठवीं बार जगह बनाई है। प्रो.अमृतांशु सैद्धांतिक परमाणु भौतिकी, तापीय ऊर्जा भंडारण पर शोध के कारण सुर्खियों में हैं। उनके 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।

प्रोफेसर अभिनव का काम संक्रमणकालीन धातुओं, पॉलिमर, धातु कार्बनिक संरचनाओं और डाई-सेंसिटाइज्ड सौर कोशिकाओं में है। रसायन विज्ञान से डॉ. विनोद वशिष्ठ पृथक्करण विज्ञान, मैक्रोसाइक्लिक कॉम्प्लेक्स, चिरल पृथक्करण, बायोएनालिटिकल में सक्रिय शोधकर्ता हैं। डॉ. सीआर गौतम सिरेमिक सामग्री के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

BBAU के 14 फैकल्टी ने बनाई जगह

BBAU के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो.नवीन कुमार अरोरा को 17,575वीं रैंक, एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. राम नरेश भार्गव को 20,546वीं रैंक, भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. रमेश चन्द्रा को 21,359वीं रैंक, एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. जयशंकर सिंह को 39,307वीं रैंक, डॉ.विमल चंद्र पांडेय को 39,674 वीं रैंक, कम्प्यूटर साइंस विभाग के डॉ. आदित्य खम्पारिया को 50,716वीं रैंक, भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. राजेश कुमार सिंह को 51,934वीं रैंक, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. बाल चंद्र यादव को 1,14,107वीं रैंक, गणित विभाग के प्रो. बी. एस. भदौरिया को 1,22,154वीं रैंक, एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. राम चंद्रा को 1,56,443वीं रैंक, सैयद अनस अंसर को 1,97,440, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. अभिषेक वर्मा को 2,10,071वीं रैंक, दीपिका पी. सिंह को 3,32,687वीं रैंक, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. देवेश कुमार को 4,87,677 वीं रैंक और गणित विभाग के डॉ. मुकेश कुमार अवस्थी को 5,54,591वीं रैंक हासिल हुई।

AKTU के दो फैकल्टी भी सूची में शामिल

AKTU के घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में मेकाट्रॉनिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अनुज कुमार शर्मा और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो.अरुण तिवारी ने जगह बनाई है।

E-Paper 2025