जिले में पहली बार सोमवार देर रात पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई। यह फैक्ट्री पड़ेला हनुमान मंदिर रोड पर सुनसान कॉलोनी सम्यक गोल्ड के क्लब हाउस में संचालित हो रही थी। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी फरार हो गए। मौके से एक पिकअप वाहन, स्कूटर और 2,000 किलो बारूद जब्त किया गया।
पिकअप वाहन के संचालक अरबाज खान और उसके भाई बिलाल से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि यदि यहां विस्फोट होता तो तीन किलोमीटर तक इसका असर पड़ सकता था। एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि मुख्य संदेही कांग्रेस नेता इमरान परयानी हैं। क्लब हाउस पर कब्जा कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट का था, लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया है।
विस्फोट का खतरा
सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि फैक्ट्री में 70 बोरे सुतली बम और 50-50 किलो सल्फर व एल्यूमीनियम पाउडर पाए गए। सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के सरकारी बंगले, कॉलोनी और सिहाड़ा ग्राम तक इसका असर पड़ सकता था।