महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल क्षेत्र में बीते कल दोपहर बाद नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ड्राइवर ने कार का टक्कर मार दी। जिससे कार पलट कर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में परिवार के आठ सदस्यों को मामूली चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
सदर थाना के गांव लहरोदा निवासी अमित कुमार पुत्र अभय सिंह ने थाना सदर नारनौल में दी शिकायत में बताया कि वह फौज में नौकरी करता है। 19 दिसंबर को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार में सवार होकर बहुझोलरी की बनी में स्थित मंदिर में बंदरों के लिए केले डालने और दर्शन करने गया था।
ये लोग हुए घायल
अमित कुमार के अनुसार, उसके साथ उसकी पत्नी निशु, पांच माह की बच्ची रिया यादव, माता-पिता, चाची राजेश, तीन साल की भतीजी हिंआंशी और पड़ोस की चाची पूनम भी थी। दर्शन करने के बाद सभी लोग डिजायर कार में सवार होकर 152-डी रोड से होते हुए गांव लहरोदा लौट रहे थे। दोपहर बाद जब वे जाट गुवाना टोल से थोड़ा आगे पहुंचे, तभी पीछे और साइड से एक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार को साइड से जोरदार टक्कर मार दी।
पलटकर डिवाइडर से टकराई
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटते हुए बीच के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में अमित कुमार सहित कार में बैठे परिवार के सभी सदस्यों को चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत इस दुर्घटना की सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।