नीले ड्रम में लाश मिली, अब मकान नहीं बिक रहा:मेरठ में मालिक बोला- कोई किराए पर लेने को तैयार नहीं, मुस्कान का सारा सामान बिखरा पड़ा

पति सौरभ राजपूत की हत्या करके नीले ड्रम में सीमेंट से जमा देने वाली मुस्कान 10 महीने से जेल में है। मेरठ के जिस घर में वह पति के साथ 3 साल किराए पर रही। वह अब बिक रहा है। लेकिन देशभर को हिला देने वाले मर्डर की दहशत अभी भी जिंदा है। यही वजह है, न तो कोई इस मकान को किराए पर ले रहा, न कोई इसे खरीदने को तैयार है।

ब्रह्मपुरी की जिस गली में यह मकान है, वहां से सिर्फ 200 मीटर दूर मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी भी अपना 2 मंजिला मकान बेच रहे हैं। 70 से 75 लाख रुपए की कीमत लगाई जा रही है। लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे। मुस्कान की बड़ी बेटी पीहू को प्रमोद और उनकी पत्नी कविता इसी मकान में पाल रहे।

अब 5 पॉइंट में सौरभ मर्डर केस जानिए

1. लंदन में जॉब करने वाले सौरभ राजपूत का मर्डर 3 मार्च की रात को मुस्कान और उसके बायफ्रेंड साहिल शुक्ला ने किया। दोनों रातभर लाश के साथ उसी घर में रहे। सुबह चाकू, सीमेंट और नीला ड्रम मार्केट से खरीदकर लाए।

2. सौरभ की लाश को 4 हिस्सों में काट दिया। फिर उसे तकिया के कवर में पैक करके नीले ड्रम में रख दिया। ऊपर से सीमेंट का घोल बनाकर डाल दिया। प्लानिंग इस ड्रम को फेंकने की थी, मगर भारी होने से साहिल और मुस्कान इसे घर में ही छोड़कर चले गए।

3. 4 मार्च को शिवा ट्रैवल्स से कैब बुक की। फिर ड्राइवर अजब सिंह को लेकर मुस्कान और साहिल हिमाचल और उत्तराखंड में घूमते रहे। ड्राइवर के मुताबिक, वो लोग बियर पीते और बर्फ पर खेलते रहते थे। 17 मार्च तक साहिल-मुस्कान मनाली, शिमला और कसोल घूमते रहे। इसके बाद मेरठ आ गए।

4. 17 मार्च को ही मुस्कान ने अपनी मां कविता को बता दिया कि मैंने सौरभ को मार डाला है। लाश किराए के घर में ही पड़ी हुई है। मुस्कान को लेकर उसके पिता प्रमोद थाने गए। पुलिस ने साहिल को भी अरेस्ट किया।

5. मुस्कान और साहिल को इस घर में लाकर सौरभ की लाश जिस ड्रम में रखी गई थी, उसको बरामद कर लिया। 19 मार्च को कोर्ट में पेश होने के बाद मुस्कान और साहिल को जेल भेजा गया।

E-Paper 2025