नूंह से पंजाब पहुंचाई जा रही राहत सामग्री:कई दिनों से लगातार भेजे जा रहे ट्रक, सामग्री जुटाने मस्जिदों से किया ऐलान

नूंह जिले से पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई इस मुहिम ने अब एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है, जिसमें मेवात के हर गांव और हर तबके के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

इस प्रयास की स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक व्यापक प्रशंसा हो रही है और यह मेवात की एकता, सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण बन चुका है। अब तक करीब 12 ट्रक मेवात से पंजाब भेजे जा चुके है।

बीते दिन एसडीएम ने ट्रक किया रवाना

बीते दिन गांव मन्दापुर के ग्रामीणों ने राशि एकत्र कर पंजाब के अजनाला क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया। ट्रक को एसडीएम फिरोजपुर झिरका की उपस्थिति में झंडी दिखाकर भेजा गया।

एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि पंजाब के लगभग 1600 गांव बाढ़ प्रभावित हैं। जिन क्षेत्र के लोगों द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में गांव के लोगों द्वारा राहत सामग्री पंजाब में भेजने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक संगठन से आग्रह किया कि वह इस विपदा के समय में आगे आएं और पंजाब के प्रत्येक गांव को गोद लेने का कार्य करने के साथ-साथ राहत सामग्री भेजें।

रात के समय भी भेजे गए ट्रक

करीब एक दिन पहले इस अभियान को गति देने के लिए हिदायत कमांडो, समय सिंह सलम्बा, मुबारक अटेरना सहित अन्य लोगों ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस टीम ने पीड़ितों से मुलाकात की, उनका हाल चाल जाना और राहत सामग्री वितरण की।

मस्जिदों से किया ऐलान

इनकी सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के बाद यह मुहीम और पकड़ने लगी। मेवात के गांव गुमट बिहारी, छारोडा और धुलावट में मस्जिदों से ऐलान कराकर राहत सामग्री जुटाने का सिलसिला शुरू किया गया।

इस ऐलान ने लोगों में उत्साह भर दिया और बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी इस कार्य में जुट गए। बीती रात भी इन गांवों से राहत सामग्री पहुंचाई गई है।

E-Paper 2025