पंजाब के 7 जिलों में आज बारिश:सतलुज का जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान; भाखड़ा के फ्लड गेट 1-1 फुट तक खोले

पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। आज यानी शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज यानी 19 सितंबर को कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली) और पटियाला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब के अन्य कुछ जिलों में बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

एक-एक फुट खोले गए फ्लड गेट

भाखड़ा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आज बांध का जलस्तर 1677.68 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 1680 फीट से करीब 2.32 फीट कम है। एहतियातन बांध के चारों फ्लड गेट एक-एक फुट तक खोले गए हैं। फिलहाल बांध में पानी की आमद 56,334 क्यूसेक है, जबकि टरबाइनों और फ्लड गेटों के जरिए 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

नंगल डैम से नहरों और सतलुज नदी में पानी की निकासी की जा रही है, जिसमें नंगल हाइडल नहर और आनंदपुर हाइडल नहर में 9,000-9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं सतलुज नदी में 27,000 क्यूसेक पानी बह रहा है।

सतलुज का जलस्तर फिर से बढ़ा, कई इलाकों में खतरा

बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंडाला छन्ना इलाके में बने धुसी बांध पर खतरा और गहरा गया है। पानी के तेज बहाव से बांध पर बनाई गई रोकें टूट चुकी हैं, जिसके चलते बांध के पास बने चार मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि 20 सितंबर तक पंजाब से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के बीच के इलाकों से गुजरेगा, जिसके चलते आज और कल कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है।

तापमान में आएगी गिरावट, उमस से राहत मिलेगी

वहीं तापमान की बात करें तो मानसा में अधिकतम 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मोहाली में सबसे कम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, इस दौरान किसी तरह की भारी बारिश या तूफान की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

पंजाब के प्रमुख शहरों में आज मौसम का अनुमान

अमृतसर: अधिकतम तापमान 34.7 सेल्सियस तक रहा, बारिश संभावना नहीं है। अभी तक 651.9 MM बारिश दर्ज की गई है।

जालंधर: बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 33.7 सेल्सियस तक रहा। जिले में 902.7 MM बारिश अभी तक दर्ज की गई है।

लुधियाना: कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 33.8 सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, 798.2 MM बारिश अभी तक हो चुकी है।

E-Paper 2025