रविवार की सुबह पटना के फतुहा में कुछ अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। बता दें कि घटना से तीज पर्व से पहले गंगा स्नान के लिए जा रही सैकड़ों महिलाएं इस घटना से बुरी तरह डर गईं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और दुकानदारों के बीच भी खौफ है। जानकारी के अनुसार घटना फतुहा थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के पास की है।
3 से 4 की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 3 से 4 की संख्या में आए युवकों ने बीच बाजार में अचानक अपनी कमर से कट्टा निकालकर हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने दहशत फैलाने के मकसद से एक बार में 5 राउंड फायरिंग की और फोरलेन की तरफ भाग निकले।
फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में मौजूद लोग और दुकानदार सहम गए। सबसे ज्यादा दहशत में वे महिलाएं थीं, जो तीज से पहले गंगा स्नान के लिए फतुहा के त्रिवेणी घाट पर जा रही थीं। ट्रेन से फतुहा स्टेशन पर उतरकर ये महिलाएं स्टेशन रोड से होते हुए घाट की ओर बढ़ रही थीं, तभी ये घटना हुई। फायरिंग से डरकर महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं।
4 से 5 राउंड की हवाई फायरिंग
फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो की संख्या में बदमाश आए थे और उन्होंने बाजार में 4 से 5 राउंड हवाई फायरिंग की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।