धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव में हुए डबल मर्डर के आरोपी प्रेमचंद मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी बी. आदित्य ने बताया कि 21 अगस्त को सूचना मिली थी कि आरोपी प्रेमचंद ने अपने बड़े भाई मूलचंद मीणा और पत्नी सविता मीणा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के दौरान आरोपी ने अपने बेटे संतोष मीणा और भाई के बेटे मनीष उर्फ मनोज पर भी हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए।
सूचना पर धमोत्तर थानाधिकारी घीसूलाल पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे, जहां दोनों शव बरामद किए गए। पीड़ित दिनेश मीणा निवासी बिल्लीखेड़ा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मौके पर एसपी बी. आदित्य, सीओ गजेंद्र सिंह राव, एमआईयू और एफएसएल टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी और परिवारजन के तानों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।