AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाई जा रहीं डीपफेक तस्वीरों के लगातार मामले सामने आने के बीच ऋतिक रोशन ने पर्सनैलिटी राइट्स हासिल करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने मंगलवार को पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए मुकदमा दायर किया है।
ऋतिक रोशन की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा सुनवाई करेंगे। एक्टर ने जॉन डोज और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दायर कर कहा है कि उनकी फेक तस्वीरें बनाकर सर्कुलेट की जा रही हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी राइट्स के खिलाफ है।
ऋतिक रोशन से ठीक पहले सुनील शेट्टी 10 अक्टूबर को पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका के अनुसार, बिना इजाजत उनकी तस्वीरों और वीडियोज का इस्तेमाल बिजनेस प्लेटफॉर्म और ज्योतिष प्लेटफॉर्म्स पर हो रहा है।
सुनील शेट्टी ने उनकी इमेज का इस्तेमाल कर बेची जा रहीं मर्चेंडाइज के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। आरोप हैं कि कुछ लोग उनकी और उनके नातिन की डीपफेक तस्वीर इस्तेमाल कर बिजनेस कर रहे हैं।
क्या है पर्सनैलिटी राइट?
ये किसी महिला या पुरुष की पर्सनैलिटी से जुड़ा हुआ अधिकार है। जिसे निजता के अधिकार के तहत प्रोटेक्शन मिला है। मशहूर लोगों का उनकी फोटो, आवाज और पर्सनैलिटी से जुड़ी चीजों पर विशेष अधिकार होता है। कई बार कुछ कंपनियां बिना उनकी इजाजत के इसे इस्तेमाल कर लेती हैं। जो कि गलत है। अगर कोई सेलेब पर्सनैलिटी राइट लेता है, इसके बाद अगर उनकी तस्वीरें बिना इजाजत इस्तेमाल की जाती हैं, तो वो इसकी शिकायत कर सकते हैं।
इन सेलेब्स ने ली लिए पर्सनैलिटी राइट्स-
सितंबर में फिल्ममेकर करण जौहर ने पर्सनैलिटी राइट्स के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने अपनी तस्वीरों के जरिए हो रहे प्रचार पर रोक लगाने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी पर्सनैलिटी राइट्स सुरक्षित किए।
इससे पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की भी याचिका स्वीकार की गई और उनके पर्सनैलिटी राइट सिक्योर किए गए।
इस मुहीम की शुरुआत साल 2022 में अमिताभ बच्चन ने की और अपनी आवाज और तस्वीरों के राइट्स लिए।
उनके बाद 2023 में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने अपने कैचफ्रैज झक्कास और भिड़ू समेत तस्वीरों और आवाज के राइट्स लिए हैं।