पिता अमिताभ की कोई फिल्म दोबारा नहीं बनाना चाहते अभिषेक:एक्टर बोले– उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता, इसलिए रीक्रिएट करने का मतलब नहीं

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन कभी भी उनकी किसी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहेंगे।

अभिषेक हाल ही में मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में हुए इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (IFP) क्रिएटिव फेस्टिवल के दूसरे दिन पहुंचे थे। यह फेस्टिवल 29 और 30 नवंबर को आयोजित किया गया था।

इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता की किसी भी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहूंगा। बचपन से ही मैं अमिताभ बच्चन जैसा बनना चाहता था। मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं। बचपन में जब भी मौका मिलता, मैं पापा की फिल्में देखता था।”

अभिषेक ने आगे बताया कि एक समय ऐसा था जब वे सिर्फ पिता की फिल्में ही देखते थे। उन्होंने कहा, “बचपन में मैं सिर्फ उनकी फिल्में देखता था। उसके बाद मैं और मेरे दोस्त घर के पीछे जाकर उन फिल्मों के सीन दोहराते थे। सबसे ज्यादा लड़ाई इस बात को लेकर होती थी कि अमिताभ बच्चन का रोल कौन करेगा। मेरी पीढ़ी में ऐसा बहुत कम लोग होंगे जिन्होंने उन्हें अपना आइडल नहीं माना होगा।”

अभिषेक ने यह भी बताया कि वह यह बात बेटे के तौर पर नहीं, बल्कि एक फैन के रूप में कह रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पिता इसलिए महान हैं क्योंकि जब भी मैं उनकी फिल्में देखता हूं, मैं कभी यह नहीं सोचता कि मैं यह सीन कैसे करता। एक कलाकार के तौर पर थोड़ी अहंकार की भावना आती है कि मैं शायद बेहतर कर सकता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी अमिताभ बच्चन से बेहतर कर सकता है। इसलिए दोबारा करने का कोई मतलब नहीं है।”

साल 2025 में अभिषेक बच्चन की तीन फिल्में बी हैप्पी (14 मार्च), हाउसफुल 5 (6 जून) और कालीधर लापता (4 जुलाई) रिलीज हुईं।

E-Paper 2025