जोधपुर में पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों से रेप किया। बेटियों ने हिम्मत जुटाकर ईमेल के जरिए पुलिस को जानकारी दी। इसके आधार पर बुधवार रात को मामला दर्ज किया गया। केस दर्ज होने की सूचना मिलते ही पिता फरार हो गया। मामला जोधपुर पूर्व के नागौरी गेट थाना इलाके का है।
यहां की एक बस्ती में रहने वाली बेटियों ने ईमेल से पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पिता पिछले 12 साल से उनका रेप कर रहा है। दोनों नाबालिग हैं। एक कॉलेज में पढ़ती है, जबकि दूसरी स्कूल में। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। FSL टीम को भी बुलाया।
मां को जान से मारने की दी थी धमकी
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया- ईमेल पर शिकायत मिलने के बाद बेटियों से संपर्क किया गया। फिर मां के साथ थाने पहुंचकर उन्होंने डिटेल में बताया। बड़ी बेटी ने बताया कि पिता 6 साल की उम्र से ही उसका यौन शोषण कर रहा है। जब मां को इस बारे में बताया तो पिता ने मां को भी जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिनों पहले भी उसके साथ रेप किया।
15 साल की छोटी बेटी के साथ भी गलत करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पूरे परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद बेटियों ने साहस जुटाकर पुलिस को ईमेल से जानकारी दी। इस घटना के बाद जब मां ने विरोध किया तो आरोपी घर से भाग गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।