पीएम मोदी शनिवार को दो दिन के पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर जाएंगे। पीएम दोपहर करीब 12.45 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचेंगे और मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी।
इस ट्रेन के चलते हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम हो जाएगा। अभी हावड़ा से गुवाहाटी ट्रेन से जाने में करीब 18 घंटे लगते हैं। दोपहर करीब 1.45 बजे पीएम मालदा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक के रेल और सड़क प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद पीएम मालदा से असम के गुवाहाटी जाएंगे। राज्य में अगले तीन महीनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। गुवाहाटी में मोदी अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में बोडो लोक नृत्य बागुरुम्बा देखेंगे। प्रधानमंत्री के असम में एक रात रुकने की उम्मीद है।
दौरे से पहले पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं कल बीजेपी रैली के दौरान मालदा और आस-पास के इलाकों के लोगों के बीच रहने का इंतजार कर रहा हूं। हर गुजरते दिन के साथ, TMC के कुशासन की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। पश्चिम बंगाल TMC से तंग आ चुका है और उन्हें खारिज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोग विकास-उन्मुख बीजेपी सरकार चाहते हैं।
पीएम का 18 जनवरी का कार्यक्रम…
असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
17 जनवरी को रात में असम में रुकने के बाद पीएम 18 जनवरी को कालियाबोर जाएंगे और 6,957 करोड़ रुपये के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। यह एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है जिसका मकसद ट्रैफिक जाम को कम करना और UNESCO विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की रक्षा करना है।
पीएम यहां दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
असम की यह यात्रा मोदी के दिसंबर दौरे के बाद हो रही है। इस दौरान उन्होंने गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था और डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये के ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी थी।
पश्चिम बंगाल के सिंगूर में रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे
रविवार दोपहर बाद मोदी पश्चिम बंगाल लौटेंगे और सिंगूर जाएंगे। जहां वह बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का इनॉगरेशन करेंगे। इसके अलावा रेलवे कनेक्टिविटी सहित 830 करोड़ रुपए के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। हावड़ा, सियालदह और संतरागाछी से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
असम, पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी के पिछले 3 दौरे…
20 दिसंबर 2025: असम में PM बोले- मोदी कांग्रेस की गलतियां सुधार रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से असम विरोधी काम किया। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को खुली छूट दी और यहां की डेमोग्राफी बदली। इससे ये हुआ कि पूरे असम की सुरक्षा और पहचान दांव पर लग गई।
पीएम ने कहा- मोदी कांग्रेस की गलतियां सुधार रहा है। आज हिमंता जी की सरकार मेहनत से असम के संसाधनों को देश विरोधी लोगों से मुक्त करा रही है। अवैध घुसपैठियों को पहचानकर उन्हें बाहर किया जा रहा है।
18 जुलाई 2025: मोदी बंगाल में बोले- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कहा- बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है।
उन्होंने आगे कहा- TMC ने घुसपैठियों के पक्ष में नई मुहिम शुरू की। मैं साफ कहता हूं- जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उसपर संविधान के तहत कार्रवाई होकर रहेगी। बंगाल के खिलाफ साजिश को भाजपा कामयाब नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है।
29 मई 2025: बंगाल में मोदी बोले- TMC नेता गरीबों से कट-कमीशन मांगते
राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि, केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही लेकिन यहां लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि टीमएसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं।