फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म के इस ऑफिशियल पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी का लुक रिवील किया गया है। दोनों एक्टर का काफी इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। साथ ही, उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘भारतीय सिनेमा…अपने अजनुबाहू/अजनुबहू को देखें।’
वहीं, फिल्म के मेकर्स ने स्पिरिट पोस्टर को शेयर आते हुए लिखा- ‘आइए नए साल का स्वागत जोश से भरे स्पिरिट के पहले पोस्टर के साथ करें। आपने पहले से मौजूद चीजों को पसंद किया। अब उन चीजों से प्यार करें जिनके अस्तित्व के बारे में आप कभी नहीं जानते थे।’
पोस्टर में प्रभास और तृप्ति एक विंडो के पास खड़े दिख रहे हैं। प्रभास लंबे बालों, घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ शर्टलेस नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी पर चोट का निशाने और कंधे, बांह और पीठ पर कई पट्टियां बंधी हुई हैं। प्रभास के होठों के बीच एक सिगरेट है और एक हाथ में शराब का गिलास है।
वहीं, तृप्ति हल्के ग्रे रंग की साड़ी में प्रभास के करीब खड़ी नजर आ रही हैं और वो प्रभास का सिगरेट जलाती दिखाई दे रही हैं। तृप्ति का फेस काफी शांत और गंभीर नजर आ रहा है।
बता दें कि इस फिल्म में संदीप पहले दीपिका पादुकोण को लेना चाहते थे। लेकिन 2024 के सितंबर में जब दीपिका मां बनी उसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाने के लिए आठ घंटे की शिफ्ट की डिमांड की।
इसके अलावा उन्होंने हफ्ते में बस 5 दिन काम करने और ज्यादा फीस की डिमांड की थी। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा खुश नहीं थे। उन्होंने दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल बताते हुए फिल्म में उन्हें तृप्ति डिमरी से रिप्लेस कर दिया।