प्रयागराज में 16वीं जनगणना की तैयारी शुरू:पहला चरण 22 मई से 20 जून तक, अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण रोडमैप

प्रयागराज जिले में जनगणना-2027 की तैयारियों को लेकर बुधवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जनगणना कार्य को समय पर और सही तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी जनगणना पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से कराई जाएगी। इसके लिए मोबाइल ऐप और ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से तकनीक का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा, ताकि त्रुटियों से बचा जा सके और कार्य समय पर संपन्न हो।

बैठक में जानकारी दी गई कि जनगणना का पहला चरण 22 मई से 20 जून 2026 के बीच पूरा किया जाएगा। इस चरण में घरों से संबंधित जानकारी एकत्र की जाएगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनर, फील्ड ट्रेनर, गणनाकर्मी और पर्यवेक्षकों की सूची डिजिटल रूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उन्हें जनगणना पोर्टल पर आसानी से अपलोड किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और जिला जनगणना अधिकारी ने बैठक का संचालन और समन्वय किया। जनगणना निदेशालय की टीम से सहायक निदेशक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सहायक जिला प्रभारी सोमनाथ गोस्वामी ने पीपीटी के माध्यम से जनगणना-2027 से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया, समय-सारणी और तकनीकी व्यवस्था के बारे में बताया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह देश की 16वीं जनगणना होगी और आजादी के बाद की 8वीं जनगणना मानी जाएगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के चार्ज अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनगणना कार्य को सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करना था, ताकि जिले में जनसंख्या से संबंधित सही और सटीक डेटा संकलित किया जा सके।

E-Paper 2025