प्रीमियर लीग- गुए ने साथी खिलाड़ी कीन को थप्पड़ मारा:रेड कार्ड मिला; एवर्टन ने 10 प्लेयर्स के साथ यूनाइटेड को 1-0 से हराया

एवर्टन ने प्रीमियर लीग में सोमवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया। मैनचेस्टर यूनाइटेड को 12 साल में पहली बार अपने घर में एवर्टन से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में एवर्टन के इद्रिसा गुए ने अपने ही टीम के खिलाड़ी माइकल कीन को पास सही से नहीं कलेक्ट करने पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुए को रेड कार्ड मिला और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद एवर्टन को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा और टीम ने जीत दर्ज की। हालांकि बाद में गुए ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कीन से माफी मांगी।

मैच के 13वें मिनट में विवाद

मैच के 13वें मिनट में एवर्टन के पेनल्टी बॉक्स के अंदर गुए ने कीन को पास दिया, लेकिन कीन ने उसे ठीक से कलेक्ट नहीं कर पाए। इससे गुएये गुस्से में आ गए। इसी दौरान यूनाइटेड के ब्रूनो फर्नांडिस का शॉट बाहर गया और कीन ने गुए को धक्का दे दिया। जवाब में गुए ने कीन के चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। रेफरी टोनी हैरिंगटन ने तुरंत गुए को लाल कार्ड दिखा दिया। लीग ने सोशल मीडिया पर बताया कि वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR)ने इस फैसले की जांच की और पुष्टि की कि यह कीन के चेहरे पर साफ हमला था।

गुए को रेड कार्ड मिला

ऐसी घटना प्रीमियर लीग में बहुत कम होती है। गुए 2008 के बाद पहले खिलाड़ी बने जिन्हें अपने ही साथी से लड़ाई के लिए रेड कार्ड मिला। उस समय स्टोक सिटी के रिकार्डो फुलर को एंडी ग्रिफिन से झगड़े के लिए बाहर किया गया था।

29वें मिनट में एवर्टन की ओर से गोल

गए के बाहर जाने के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद एवर्टन ने 29वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली। किर्नन ड्यूस्बरी-हॉल ने 18 मीटर से शानदार शॉट मारकर गोल किया। दूसरे हाफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच पर दबाव बनाया और कुल 25 शॉट लिए, जबकि एवर्टन के सिर्फ 3 शॉट थे। लेकिन एवर्टन की डिफेंस मजबूत रही और उन्होंने जीत बचाई। गोल करने वाले ड्यूस्बरी-हॉल ने कहा,’यह पागलपन का एक पल था। इसे टाला जा सकता था, लेकिन इद्रिसा ने मैच खत्म होने के बाद हम सब से माफी मांगी। हम इससे आगे बढ़ेंगे। तीन पॉइंट्स मिलने से बहुत खुश हूं।’

गुए ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी

मैच के बाद गुए ने टीम से माफी मांगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा-जो हुआ, वह मेरी पहचान या मेरे मूल्यों को नहीं दर्शाता। भावनाएं ज्यादा हो गईं, लेकिन ऐसा व्यवहार सही नहीं। मैं सुनिश्चित करूंगा कि यह दोबारा न हो।’ मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच रूबेन अमोरिम ने माना,’वे बेहतर टीम थे, चाहे 11 खिलाड़ी हों या 10। पहले मिनट से हमारी टीम में उतनी तीव्रता नहीं थी, इसलिए वे जीत के हकदार हैं। 10 खिलाड़ियों के खिलाफ हमें उन्हें दबाना चाहिए था, लेकिन हम फोकस नहीं कर पाए। हमें और बेहतर करना होगा।’

E-Paper 2025